Janjgir-Champa News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर-चांपा जिले (Janjgir-Champa) में तेज हवाओं के साथ मानसून (Monsoon) सक्रिय हो गया. बारिश भी हुई, लेकिन जिस मानसूनी बारिश का इंतजार लोगों को है, वह अब तक नहीं हुई है. किसानों को अच्छी बारिश का इंतजार अब भी है, जिससे खेती के काम को गति मिल सके. मौसम विभाग (IMD) द्वारा 27 और 28 जून को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इससे पहले भी विभाग द्वारा भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई थी, जो नहीं हुई.


बता दें, लंबे समय से किसान मानसून का इंतजार कर रहे थे और मानसून के आगमन का जमकर स्वागत किया. हालांकि शुरूआत में तेज हवाओं के साथ ठीक- ठाक बारिश होने के बाद से हल्की बूंदाबांदी हो रही है. किसानों के मुताबिक मानसून सक्रिय होने के बावजूद खेती करने के लायक बारिश नहीं हुई है. जिले के कई जगहों पर किसानों ने इस बारिश के बाद जुताई और खुर्रा बोनी का काम शुरू कर दिया है.


तेज गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी


मौसम विभाग द्वारा गरज, चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. विभाग द्वारा दो दिन पहले भी बारिश की चेतावनी जारी की गई थी, लेकिन इन दिनों में हल्की बारिश दर्ज की गई है. आमजन के साथ किसान बड़े बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन आसमान पर बादल छाए हुए हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही है. अच्छी बारिश नहीं होने से पहले से पिछड़ी खेती के काम को गति नहीं मिल पा रही है. किसानों का कहना है कि अब तक जो बारिश हुई है, उससे खेती के काम शुरू तो हुए हैं, लेकिन जब तक अच्छी बारिश नहीं होगी, तब तक जुताई के साथ बुवाई का काम प्रभावित रहेगा.


जून महीने में 70 फीसदी कम हुई बारिश


आमतौर पर जून महीने के पहले या दूसरे सप्ताह में मानसून सक्रिय हो जाता है, लेकिन इस साल मानसून के पहुंचते 21- 22 जून हो गए. इसके चलते जून महीने में 70 फीसदी बारिश कम दर्ज की गई है. कम बारिश के कारण खेत पूरी तरह से जुताई और बुवाई के लिए तैयार नहीं हुए हैं. किसानों को उम्मीद है कि इस सप्ताह अच्छी बारिश होगी और खेती के काम में तेजी आएगी.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Election: नहीं पूरा हुआ 'सरगुजिहा सरकार' का सपना, इस बार क्या होगा सरगुजा की जनता का मूड?