Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सरगुजा और अंबिकापुर जिले में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके
Earthquake in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में सोमवार रात 8 बजकर 4 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए.
Earthquake in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में सोमवार रात 8 बजकर 4 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई. इसके कुछ मिनट बाद 8.26 मिनट पर अंबिकापुर में 3.9 की तीव्रता का भूकंप आया. सनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने इसकी जानकारी दी.
रायपुर मौसम विभाग के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में आज सोमवार को दो बार भूकंप आया है, जिसका समय 8 बजकर 4 मिनट और 8 बजकर 26 मिनट रहा. भूकंप का स्थान अलग-अलग है. एक अम्बिकापुर से दक्षिण पश्चिम दिशा में 46 किमी दूर magnitude 3.8 तो दूसरा अंबिकापुर से उत्तर पूर्व में केवल 9 किमी दूर Magnitude 3.9 का रहा. इसके अलावा एचपी चंद्रा ने बताया ने बताया कि जन धन हानि की आशंका नहीं है. यह हल्का स्तर का भूकंप है.
वहीं छत्तीसगढ़ के मौसम की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ में जुलाई महीने में अच्छी बारिश हुई है. इसके बाद अगस्त के पहले सप्ताह में जोरदार बारिश रिकॉर्ड की गई, लेकिन इसके बाद प्रदेश में मानसून पर ब्रेक लगा, जोकि 17 से 20 अगस्त के बीच खुल गया, लेकिन फिर से 26 अगस्त तक राज्य में अच्छी बारिश दर्ज नहीं हुई. इससे राज्य में लोग बारिश को लेकर चिंतित हैं. हालांकि रायपुर मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही छत्तीसगढ़ में फिर से अच्छी बारिश होगी.
रायपुर मौसम विभाग के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में निम्न स्तर पर अरब सागर से पश्चिमी हवा आ रही है. प्रदेश में आज एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. वहीं एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अधिकतम तापमान में वृद्धि संभावित है. वहीं प्रदेश के सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के जिले मौसम शुष्क रहने की संभावना है. लेकिन बस्तर संभाग और उससे लगे जिले में बारिश होगी.