रायपुर: मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस नेता दीपक बैज पर किया पलटवार, कांस्टेबल सुसाइड मामले में दिए यह जवाब
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ में एक आरक्षक की आत्महत्या के मामले में चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. कांग्रेस नेता दीपक बैज ने सीबीआई जांच मांगी, जिसका वन मंत्री केदार कश्यप ने विरोध किया है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले की कांग्रेस नेता दीपक बैज ने सीबीआई जांच की मांग की है. इस मांग पर वन एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने प्रतिक्रिया दी. केदार कश्यप ने मीडिया से बात करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा कि आरक्षक आत्महत्या मामले में चार लोगों पर कार्रवाई हुई है.
दीपक बैज को पांच वर्ष में जितने घोटाले और भ्रष्टाचार हैं, उन मामलों को लेकर सीबीआई जांच की बात करनी चाहिए. भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को जेल में भरने की बात करनी चाहिए. जब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी, तब ऐसे लोगों को संरक्षण देने का काम किया गया. मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है. गृह विभाग पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है.
पूर्व विधायक के बेटे का नाम गांजा तस्करी में आया
पूर्व विधायक के बेटे की कार से 16 किलो गांजा मिलने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नेचर आपराधिक गतिविधियों, शराब माफिया, गांजा तस्करों को संरक्षण देने का रहा है. जब इनकी सरकार थी तब उन्होंने कई क्षेत्रों में खुलेआम सट्टेबाजी कराई. अब कांग्रेस के पूर्व विधायक के बेटे का गांजा तस्करी में नाम आया है. ये शुरुआत है. आने वाले दिनों में बहुत से मामले सामने आएंगे, उन पर कार्रवाई होगी.
बाबा साहेब पर क्या कहा?
एक सवाल के जवाब में केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस ने डॉ. भीमराव आंबेडकर को जो सम्मान देना चाहिए था, वो कभी नहीं दिया. पंडित नेहरू ने खुद को भारत रत्न दे दिया, और बाबा साहेब को नजरअंदाज कर दिया. उनके खिलाफ दो-दो बार चुनाव लड़ाया और अब डॉ. भीमराव आंबेडकर के सम्मान की बात करते हैं.
कांग्रेस कभी दलित, पिछड़े और गरीब की चिंता करने वाली पार्टी नहीं रही है. ये केवल दिखावे के लिए आज संविधान की किताब लेकर के घूम रहे हैं और लोगों को सिर्फ मूर्ख बनाने का काम कर रहे हैं.
मंत्री केदार कश्यप ने किया पलटवार
इन्वेस्टर कनेक्ट पर दीपक बैज के बयान पर पलटवार करते हुए मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अपार संभावना है. यहां माइनिंग है. सरकार का दायित्व है कि यहां उद्योगों की स्थापना कराए. सरकार के काम की वजह से यहां उद्योगपति आ रहे हैं. कांग्रेस को तकलीफ है कि बस्तर में 107 एमओयू किए गए. इससे यहां बड़े पैमाने पर उद्योग आएंगे.
ये भी पढ़ें: ना मंगलसूत्र, ना सिंदूर, सात फेरे भी नहीं, संविधान की शपथ लेकर विवाह के बंधन में बंधे वर-वधु, जानें वजह