Durg News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग जिले के वैशालीनगर विधानसभा (Vaishalinagar Assembly) से बीजेपी (BJP) से विधायक विद्यारतन भसीन(Vidyartan Bhasin) का निधन बीती रात एक निजी अस्पताल में हो गया था. उनका अंतिम संस्कार भिलाई के रामनगर मुक्तिधाम में किया गया. इसके पहले उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए उनके वैशाली नगर स्थित निवास पर रखा गया था. विधायक विद्यारतन भसीन काफी समय से अस्वस्थ थे. रायपुर के निजी चिकित्सालय में उनका ईलाज चल रहा था. उनका शव जब लाया गया तो पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, दुर्ग सांसद विजय बघेल, सहित कई बड़े नेता अंतिम दर्शन ले लिए शामिल हुए.


अंतिम यात्रा में कांग्रेस और बीजेपी के कई बड़े नेता हुए शामिल
वैशालीनगर के विधायक विद्यारतन भसीन के निधन की खबर लगते ही बीजेपी के साथ-साथ संघ खेमे में भी शोक की लहर दौड़ गई. विधायक भसीन आरएसएस के बेहद करीबी माने जाते थे. वे जनसंघ के समय के सदस्य थे. विधायक भसीन के अंतिम दर्शन के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, लोकसभा सांसद विजय बघेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे सहित प्रदेश के तमाम दिग्गज बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने उनके निवास पहुंचकर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया. रामनगर मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान सैकडो की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.


जानिए अंतिम यात्रा में शामिल हुए नेताओं ने क्या कहा
स्वर्गीय विद्द्या रतन भसीन के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि विद्द्या रतन भसीन का निधन होना समाज और छत्तीसगढ़ के लिए छती है. डॉ रमन सिंह ने आगे कहा कि 10 साल तक वैशाली नगर के विधायक व भिलाई नगर निगम के महापौर रहकर उन्होंने यहाँ की जनता के लिए कई विकास कार्य किये थे. वे पूरे भिलाई दुर्ग की चिंता करने वाले व्यक्ति थे.


'वे एक मिलनसार व्यक्ति थे'
वही स्वर्गीय विद्द्या रतन भसीन के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुवे कहा कि वे एक मिलनसार व्यक्ति थे. हम पक्ष में रहे चाहे विपक्ष में रहे वह विधायक रहते हुए हर मुद्दों पर उनसे बात किया करते थे, उनका जाना पूरे छत्तीसगढ़ के लिए क्षति है इस दुख की घड़ी में मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनके परिवार वाले को ईश्वर हिम्मत दे और सहनशीलता दें.


कांग्रेस पार्टी के नेताओं से था अच्छा संबंध
आपको बता दें कि भसीन बीजेपी के पुराने नेता थे. लंबे समय से दुर्ग जिले को राजनीति में सक्रिय रहे है. 2005 में बीजेपी से भिलाई नगर निगम की चुनाव में बड़ी जीत हासिल किया और मेयर बने इसके बाद 2013 और 2018 में लगातार वैशाली नगर के विधायक बने है. इसके बाद पार्टी के गतिविधियों में लगातार सक्रिय रहे है. राजनीति के जानकार मानते थे की सरल और मिलनसार नेताओं में से एक थे. बीजेपी के साथ कांग्रेस पार्टी के नेताओं के बीच भी उनकी अच्छी चलती थी. 


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में लंबे इंतजार के मानसून की एंट्री, भारी बारिश के लिए मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट