Surguja News: रेल रोको आंदोलन में आरोपी बनाए गए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विधायक डॉ विनय जायसवाल का समर्थन मिला है. नाराज विधायक आज मनेन्द्रगढ रेलवे स्टेशन के आरपीएफ थाने पहुंचकर रेल प्रबंधन को खूब खरी खोटी सुनाई. आपको बता दें कि 26 अक्तूबर को नागपुर के रेलवे हाल्ट पर रेल रोको आंदोलन किया गया था.
रेल रोको आंदोलन के 35 आरोपियों की पहचान
कांग्रेस की अगुवाई में आंदोलनकारियों की मांग बंद ट्रेनों को फिर से चालू करने की थी. जिसके बाद रेल प्रशासन के निर्देश पर रेलवे सुरक्षा बल ने मनेन्द्रगढ़ विधायक समेत दर्जनों कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. आरोप है कि कुछ आंदोलनकारियों को नोटिस भी जारी हुई. रेलवे का कहना था कि आंदोलन से एक यात्री ट्रेन समेत नौ माल गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ. रेल प्रशासन ने वीडियो के आधार पर 100 आंदोलनकारियों में 35 की पहचान की और रेलवे एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया.
विधायक सामूहिक बयान दर्ज कराने पहुंचे थाने
आज इस मामले में नोटिस देकर लोगों को बयान दर्ज कराने के लिए आरपीएफ थाने बुलाया गया था. मनेन्द्रगढ विधायक ने जनहित के मुद्दे पर पीछे नहीं हटने की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर जेल जाना पड़े या सूली पर चढ़ना पड़े तो पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव वाले राज्यों में ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है, लेकिन छत्तीसगढ़ में ट्रेन चलाने को लेकर मोदी सरकार की दिलचस्पी नहीं है. कार्यकर्ताओं के साथ थाने आने की बाबत पूछे जाने पर उन्होंने सामूहिक बयान दर्ज कराने की बात कही. दूसरी तरफ थाना प्रभारी सुनीता मिंज ने बताया कि किसी भी अपराध में सामूहिक बयान दर्ज नहीं होता है. उन्होंने दावा किया कि पहचान में आए लोगों का अलग-अलग बयान दर्ज कर आरोपियों को बिलासपुर में रेलवे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा.
Kasganj News: मृतक अल्ताफ की मां ने की जांच की मांग, पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप
Jammu-Kashmir के Kulgam में सेना और दहशतगर्दों के बीच एनकाउंटर, एक आतंकी ढेर