Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) में विश्व हिंदू परिषद (Vishva Hindu Parishad) और बीजेपी (BJP) के कार्यकर्ताओं के द्वारा विशेष समुदाय के लोगों का आर्थिक बहिष्कार करने की शपथ लेने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है अब इस मामले पर बस्तर में राजनीति भी शुरू हो गई है. रजा यूनिटी फाउंडेशन छत्तीसगढ़ द्वारा इस तरह से विशेष समुदाय के लोगों के आर्थिक बहिष्कार की शपथ लेने पर सोशल मीडिया पर  विरोध जताया है.


इसके बाद अब कोंडागांव (Kondagaon) के विधायक और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम (Mohan Markam) ने भी बीजेपी पर इस तरह की शपथ लेकर बस्तर के शांत माहौल को भड़काने और धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का आरोप लगाया है. साथ ही  इसे घोर निंदनीय बताते हुए ऐसे मामलों पर कार्रवाई किए जाने की बात कही है.


मोहन मरकाम बोले- BJP कर रही राज्य का माहौल खराब


पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा "बीजेपी सत्ता से  जाने के बाद पूरे प्रदेश में धार्मिक मामलों में लोगों को भड़काने का काम कर रही है. वो धर्म के नाम पर लोगों को बांट रही है. वो जिस तरह से कुछ मामले को तूल देकर सांप्रदायिक दंगे करवा रही है. इससे प्रदेश का माहौल बिगड़ रहा है.


वहीं 10 अप्रैल को बंद के दौरान जगदलपुर में जिस तरह सेबीजेपी के इशारे पर विशेष समुदाय के लोगों का  आर्थिक बहिष्कार करने की शपथ ली गई है, इसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है. बीजेपी के द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का काम किया गया है.


भारतीय संविधान में सभी को अपने धर्म को मानने की आजादी है और कांग्रेस हमेशा से ही भाईचारे का मिसाल पेश करते आई है. वहीं दूसरी तरफबीजेपी धर्म के नाम पर एक दूसरों को लड़ाने और माहौल खराब करने का काम कर रही है."


 उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता बीजेपी की इन हरकतों को देख रही है. मोहन मरकाम ने कहा कि जिस तरह से बीजेपी के इशारे पर विशेष समुदाय के आर्थिक बहिष्कार की शपथ ली गई है. इस पर जरूर कार्रवाई होनी चाहिए.


Sukma Madai Mela: सुकमा में 12 सालो में एक बार लगता है ऐतिहासिक मड़ई मेला, युद्ध में मिली जीत की खुशी में किया जाता है आयोजन