Mohan Markam Takes Oath: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए गए मोहन मरकाम को शुक्रवार को राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंद्रन ने राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री पद की शपथ दिलाई. मरकाम को जहां विभाग की जिम्मेदारी मिलेगी, वहीं अन्य मंत्रियों के विभाग में बदलाव की तैयारी है. राजभवन में आयोजित समारोह में मरकाम को मंत्री पद की राज्यपाल ने शपथ दिलाई. इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्य व राजनेता मौजूद रहे.


 मरकाम को प्रेमसाय टेकाम के स्थान पर मंत्रिमंडल में जगह दी जा रही है. टेकाम से गुरुवार को इस्तीफा लिया गया था. राज्य में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और कांग्रेस इसके लिए नए सिरे से जमावट कर रही है. पहले मंत्री टीएस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री बनाया गया और उसके बाद प्रदेशाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दीपक बेज को दी गई और अब मरकाम को मंत्री बनाया गया है. 


मरकाम ने मंत्री बनाए जाने पर कहा कि पहले उन्होंने साढ़े चार साल तक प्रदेशाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभाई और अब उन्हें राज्य की जनता की सेवा के लिए मंत्री बनाया जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि मरकाम को संभवतः स्कूल शिक्षा विभाग का जिम्मा दिया जा सकता है. वहीं उप मुख्यमंत्री सिंहदेव को कुछ नए विभाग और दिए जा सकते है. वर्तमान में सिंहदेव के पास स्वास्थ्य विभाग है.


आदिवासी नेता मरकाम (56) बस्तर क्षेत्र के कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह 2013 में पहली बार और 2018 में दूसरी बार छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए चुने गए. राज्य में 2018 में कांग्रेस की सरकार का गठन होने के बाद 2019 में मरकाम को प्रदेश कांग्रेस की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. राज्य में सत्ताधारी दल कांग्रेस में पिछले तीन दिनों में  राजनीतिक गतिविधियां तेज हुई हैं.


Durg News: तांदुला नदी में बहने वाले दो युवकों का शव कई घंटों बाद मिला, पैर फिसलने से हुआ था हादसा