Durg Crime News: छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh) की दुर्ग पुलिस ने एक ऐसे ऑनलाइन सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है जो लोगो को बंधक बनाकर अवैध सट्टे के कारोबार में डूबे रुपयों की वसूली करते थे. ऐसे ही एक मामले में दुर्ग पुलिस ने गोवा से एक युवक को सटोरियों के चुंगुल से छुड़ाया है जिसे छोड़ने के एवज में उनके परिजनों से 10 लाख रुपयों की डिमांड किए थे, और रुपए न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी.
गोवा के 7 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दरअसल, दुर्ग पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा के अवैध कारोबार में डूबे रकम वसूलने के लिए एक युवक को बंधक बनाकर परिजनों से 10 लाख रुपए की फिरौती की मांग करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दुर्ग पुलिस ने कई महीनों से चल रहे ऑनलाइन सट्टा अवैध ब्रांच को भी ध्वस्त किया है. दुर्ग पुलिस गोवा से 7 आरोपियों को पकड़कर दुर्ग लाई है. जिनके खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही है.
10 लाख नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी
दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा ने मामले का खुलासा करते हुवे बताया कि 6 अगस्त को दुर्ग निवासी संजय ताम्रकार ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके 23 वर्षीय बेटे सुयश ताम्रकार को बंधक बना लिया गया है. प्राथी ने बताया कि सूर्या मॉल भिलाई निवासी माठू सूर्यवंशी अपने अन्य साथियों के साथ गोवा में रहकर ऑनलाइन सट्टा का का कारोबार करता है और मेरे बेटे को कंप्यूटर सेट करने के नाम पर गोवा ले गया था. लेकिन ऑनलाइन सट्टा के कारोबार में घाटा हो गया तो रकम की वसूली करने के लिए माठू ने सुयश को वहीं पर बंधक बना लिया. उसने फोन करके उसे जान से मार देने की धमकी दी और 10 लाख रुपए की मांग की.
दुर्ग पुलिस ने गोवा पुलिस के साथ मारा रेड, बंधक युवक को किया रेस्क्यू
दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा ने तत्काल एक टीम का गठन किया और गोवा भेजा. पुलिस को तकनीकी आधार पर पता चला कि माठू सूर्यवंशी का लोकेशन गोवा में दिखा रहा है. इसके बाद दुर्ग पुलिस ने गोवा पुलिस से संपर्क करके उनकी मदद ली गई. दुर्ग पुलिस ने गोवा पुलिस के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. उन्होंने कैलावैडो बॉयपास, डी कोस्टा अपार्टमेंट में रेड मारी. वहां से बंधक सुयश ताम्रकार को सकुशल बरामद किया गया और आरोपी माठू सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद आरोपी को गोवा से ट्रांजिट रिमांड दुर्ग लाया गया.
पुलिस गई थी युवक को छुड़ाने, लेकिन हत्थे चढ़ गए ऑनलाइन सट्टेबाज
दुर्ग पुलिस ने इस बार एक तीर से दो निशाने साधे हैं. पहला तो गोवा में बंधक हुए युवक को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सावधानी पूर्वक सकुशल बरामद किया. वहीं दूसरा उन्होंने गोवा में महीने भर से चल रहे ऑनलाइन सट्टा ऐप के पैनल को ध्वस्त कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में हिमांशु मिश्रा निवासी जैन मंदिर मैथिल पारा दुर्ग, तुषार सुर्यवंशी निवासी बाम्बे आवास उरला दुर्ग, प्रदीप यादव निवासी शंकर नगर दुर्गा चौक दुर्ग, हिमांशु तिवारी निवासी बुद्ध विहार शंकर नगर दुर्ग, जतिन चंद्राकर निवासी शंकर नगर दुर्ग और मिथलेश राजपूत निवासी शंकर नगर दुर्ग के नाम शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से 1 लैपटाप, गोवा में 5 मोबाइल, विभिन्न बैंकों के खाते और दस्तावेज जब्त किया है.