Chhattisgarh Legislative Assembly Monsoon Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होने जा रहा है  और यह सत्र 21 जुलाई तक चलेगा. छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा ने इस बाबत अधिसूचना जारी की है. बता दें राज्य में इस साल विधानसभा के चुनाव होने है. चुनाव से पहले यह विधानसभा का आखिरी सत्र होगा. नोटिफिकेशन के अनुसार विधानसभा के मानसून सत्र में कुल 4 बैठकें होगीं और इस सत्र में वित्तीय कार्य के साथ ही अन्य शासकीय कार्य संपादित किये जाएंगे. ये 5वीं विधानसभा का 17वां सत्र होगा. चूंकि इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं इस लिहाज से विधानसभा का यह सत्र काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.  यह सत्र कई महत्वपूर्ण घोषणाओं से भरा हो सकता है. इस सत्र में सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी.


साल के अंत में होने हैं विधानसभा के चुनाव
आपको बता दें कि इसी साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस लिहाज से माना जा रहा है कि विधानसभा के मानसून सत्र में जोरदार बहस हो सकती है क्योंकि पिछले कुछ महीनों में बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर लगातार कई बड़े-बड़े भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं और पिछले 5 महीनों से प्रदेश में ईडी की भी कार्रवाई चल रही है. इसमें ईडी ने कथित 500 करोड़ रुपए के कोयला घोटाले और 2 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले का खुलासा किया है. इस मामले में कांग्रेस पार्टी से जुड़े नेताओं के घर ईडी ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है.


काफी हंगामेदार रहा था बजट सत्र


 इससे पहले 1 मार्च के 24 मार्च तक छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र चला था, सीएम बघेल ने 6 मार्च को छत्तीसगढ़ का बजट पेश किया था, उस सत्र में कुल 14 बैठकें हुई थीं. बजट सत्र में बेरोजगारी भत्ते को लेकर विपक्ष ने सरकार पर जोरदार हमला बोला था. चावल घोटाले का मुद्दा भी सदन में जोर-शोर से उठाया गया था.


यह भी पढ़ें:


Bastar: 6 साल बाद भी बस्तर में अधर में लटकी अमृत मिशन योजना, भीषण गर्मी में पानी के लिए जूझ रहे लोग