Chhattisgarh Monsoon: छत्तीसगढ़ में मानसून एक्टिव होने के आसार, गर्मी से मिलेगी राहत,जानें मौसम विभाग का अनुमान
Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो सकता है मौसम विभाग ने आशंका जाते हैं कि आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधियों में परिवर्तन होगा और तापमान में गिरावट की संभावना है.
![Chhattisgarh Monsoon: छत्तीसगढ़ में मानसून एक्टिव होने के आसार, गर्मी से मिलेगी राहत,जानें मौसम विभाग का अनुमान Monsoon will be active once again in Chhattisgarh people will get relief from heat and humidity know what the Meteorological Department saidAnn Chhattisgarh Monsoon: छत्तीसगढ़ में मानसून एक्टिव होने के आसार, गर्मी से मिलेगी राहत,जानें मौसम विभाग का अनुमान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/16/03b3650bcf18319161afa966377bc2bf1692172025237762_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून सक्रिय होने की संभावना मौसम विभाग ने जताया है. आने वाले कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ में एक फिर जमकर बारिश होगी. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में मानो मानसून रूठ से गया है लेकिन, अनुमान है कि फिर एक बार छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय होगा. छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में वर्षा की गतिविधि में वृद्धि होने की संभावना है. अधिकतम तापमान में गिरावट होने की संभावना बनी हुई हैं.
आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ के लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी
दरअसल, छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से ऐसा लग रहा है कि जैसे मानसून छत्तीसगढ़ से रूठ गया हो. सावन के महीने में लोग बेचैनी और उमस से परेशान है. लोगों ने जो कूलर और पंखे चलना बंद कर दिए थे वे फिर से चलाना शुरू कर दिए है. छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से बारिश पर ब्रेक लग गया. लेकिन मौसम विभाग ने अब आशंका जताई है कि आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में फिर एक बार मानसून एक्टिव हो जाएगा जिससे प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होगी और लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिलेगी.
जानी है पिछले 24 घंटे में कैसा रहा छत्तीसगढ़ का मौसम का हाल
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में एक दो स्थानों में हल्की से मध्यम तथा रामानुजगंज में भारी वर्षा दर्ज की गई है. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36.0°C ARG डोंगरगढ़ तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.3 °C जगदलपुर में दर्ज किया गया है. छत्तीसगढ़ में आज की तारीख की बात की जाए तो प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बादल छाए हुए हैं. कहीं धूप और कहीं छाव की स्थिति बनी हुई है. उम्मीद है कि शाम रात तक कई इलाकों में बारिश हो सकती है.
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के इन इलाकों में हुई बारिश
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कुछ इलाकों पर बारिश दर्ज की गई है जिनमें से रामानुजगंज -7, कुसमी -6, ओड़गी, महासमुंद -3, अंबिकापुर, राजपुर, दरभा, प्रतापपुर -2, तिल्दा, जगदलपुर, लाभांडी, बलौदा बाजार, लोरमी, कुआकोंडा - 1 सेंटीमीटर बारिश तथा कुछ और स्थानों पर इससे कम वर्षा दर्ज की गई.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा छत्तीसगढ़ का मौसम का हाल
मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर हिमालय के तराई वाले क्षेत्रों में विस्तारित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण - पश्चिम बांग्लादेश और उसके आसपास 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. मौसम विभाग ने 16 अगस्त को अनुमान लगाया है कि प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी किया है मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है. प्रदेश में अनेक स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)