Chhattisgarh: स्वतंत्रता दिवस के पहले अंबिकापुर की गलियों में चलाया गया सर्चिंग अभियान, लोगों से हुई पूछताछ
Ambikapur Searching Operation: अंबिकापुर में पिछले कुछ वर्षों में लगातार हो रहे अपराध से अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे थे. जिसको देखते हुए सरगुजा एसपी सुनील शर्मा एक्शन मोड़ में आ गए हैं.
Ambikapur News: सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में पिछले कुछ वर्षों में लगातार हो रहे अपराध से अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे थे. जिसको देखते हुए सरगुजा एसपी सुनील शर्मा एक्शन मोड़ में आ गए हैं, जिसकी उन्होंने शुरुआत भी कर दी है. दरअसल, सरगुजा संभाग झारखंड, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और उड़ीसा जैसे राज्यों से घिरा है. जिस कारण यहां दूसरे राज्य के आपराधिक किस्म के लोग आसानी से पहुंच जाते हैं और फिर अम्बिकापुर शहर के कई इलाकों में किसी काम की आड में किराए का मकान लेकर रहने लगते हैं, और समय-समय पर आपराधिक घटनाओं का अंजाम देते हैं, पर थाने में उनकी मुशाफिरी दर्ज नहीं होने से उनकी पहचान नहीं हो पाती है. लिहाजा सरगुजा पुलिस ने अब ये काम स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि ये खबर एबीपी न्यूज ने कुछ दिनों पहले प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद अब पुलिस एक्शन मोड़ में आ गई है.
संदिग्ध लोगों से पूछताछ जारी
एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के पूर्व सोमवार को सरगुजा रेंज आईजी अंकित गर्ग और एसपी सुनील शर्मा के मार्गदर्शन में विशेष अभियान चलाया गया. जिसके तहत थाना कोतवाली, थाना गांधीनगर एवं थाना मणिपुर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र हैं. जिसमें मणिपुर थाना का बंजारी क्षेत्र, कोतवाली का नवागढ़ क्षेत्र और गांधीनगर थाना का सुभाष नगर क्षेत्र में विशेष सर्चिंग अभियान चलाया गया. जिसके तहत ऐसे लोग जो कि बाहर से, अन्य राज्यों से आकर यहां रह रहे है. और इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी है. ऐसे संदिग्ध लोगों की वहां जाकर तलाशी ली गई है, उनसे पूछताछ की गई है.
सर्चिंग अभियान का मुख्य उद्देश्य है अपराध में नियंत्रण
एएसपी शुक्ला ने आगे बताया कि इस सर्चिंग अभियान का मुख्य उद्देश्य ये था कि मकान मालिक, जो भी किरायेदार आते है उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे पाएं. जिससे की अपराध में नियंत्रण हो सके. इसके लिए पूरे जिले की 100 की संख्या में विशेष पुलिस टीम बनाई गई थी. जिसमें एसडीओपी अखिलेश कौशिक के साथ डीएसपी शुभम जायसवाल, शहर के तीनों थाना प्रभारी और अन्य प्रभारियों को यहां बुलाया गया था. 100 से अधिक की पुलिस टीम ने सर्चिंग अभियान किया है. इस सर्चिंग अभियान के माध्यम से 50 से अधिक व्यक्तियों को पुलिस कंट्रोल रूम में बुलाया गया था. उनके संदर्भ में संबंधित राज्यों से जानकारी ली गई कि वो कहां के निवासी है, उनके खिलाफ कोई अपराध तो पंजीबद्ध नहीं है.
सर्चिंग अभियान से मिली सफलता
एएसपी ने बताया कि इस अभियान के तहत थाना गांधीनगर, मणिपुर और कोतवाली तीनों ही जगह में सफलता भी मिली है. मणिपुर में लगभग 20 लीटर देशी शराब बरामद हुआ है, जिसमें अग्रिम कार्रवाई जारी है. वहीं कोतवाली थाना इलाके से गांजे की जब्ती की गई है. गांधीनगर थाना क्षेत्र में एक महिला को शराब बेचते हुए पकड़ा गया है. उन्होंने कहा कि पूर्व में देखा गया है कि जब बड़ी चोरियां पकड़ी गई थी, जो ऐसे ही बस्तियों में रहा करते थे और मकान मालिकों द्वारा पुलिस को इसकी सूचना प्रदान नहीं किया जा रहा था.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: आजादी के बाद पहली बार नक्सलगढ़ के इस गांव में पहुंची बिजली, स्वतंत्रता दिवस पर पूरा गांव होगा रौशन