Yoga Day 2022: छत्तीसगढ़ में 1200 से अधिक लोगों ने किया योगाभ्यास, दिल्ली में सीएम ने किया योग, गिनाए कई फाएदे
Raipur News: रायपुर के चंद्रखूरी में कौशल्या माता मंदिर में भी योगाभ्यास किया गया है, जिसमें 1200 लोगों ने हिस्सा लिया. वहीं राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली में योग किया.
International Yoga Day: मंगलवार को देशभर में 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास किया जा रहा है. इसी कड़ी में छत्तसीगढ़ में भी योग दिवस पर कई कार्यक्रम रखे गए हैं. रायपुर के चंद्रखूरी में कौशल्या माता मंदिर में भी योगाभ्यास किया गया है, जिसमें 1200 लोगों ने हिस्सा लिया. वहीं राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली में योग किया, साथ ही योग के कई फायदे गिनाए.
रायपुर के कौशल्या माता मंदिर में योगाभ्यास
दरअसल छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों में भी आज योग किया जा रहा है. कौशल्या माता मंदिर के परिसर मे आज सुबह 7 बजे योगाभ्यास शुरू हुआ. जिसमें 1200 से अधिक वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन, जनप्रतिनिधियों के साथ ही बड़ी संख्या में विद्यार्थी योगाभ्यास में शामिल हुए. इस योगाभ्यास में लोगों ने संयम का पाठ सीखा. इस आयोजना में 7 से अधिक योग ट्रेनरों और योगाचार्यों के मार्गदर्शन में योगाभ्यास किया गया है.
सीएम में दिल्ली में किया योगाभ्यास
योग दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में सुबह योग की कई मुद्राओं का अभ्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को योग को अपने दिनचर्या में अनिवार्य रूप से शामिल करने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि नियमित योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है और मन की एकाग्रता बढ़ती है. जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है स्वस्थ्य रहना. योग मनुष्य की शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ाता है. हम भी अपने जीवन में योग को जोड़ें और रोग दूर भगाएं. योग सिर्फ कसरत नहीं है, बल्कि ये एक ऊर्जा के रूप में काम करता है.
सीएम बोले योग हमारी प्राचीन परंपरा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कोरोना काल को याद करते हुए कहा कि कोरोना काल में यह स्पष्ट हो गया है कि केवल धन-संपदा ही महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि स्वस्थ्य, तन और स्वस्थ्य मन दोनों की आवश्यकता होती है. वर्तमान समय में हमने सिर्फ भौतिक साधनों को ही सफलता का पैमाना मान लिया है, जबकि स्वस्थ तन और स्वस्थ मन के बिना हर सफलता अधूरी है. योग हमारी प्राचीन परंपरा है. अगर हम सब नियमित रूप से योग करें तो तन भी स्वस्थ्य रहेगा और मन भी स्वस्थ्य रहेगा. जीवन में सकारात्मकता आएगी.