Chhattisgarh News: दंतेवाड़ा में डेंगू के 20 से ज्यादा मरीज मिलने से हड़कंप, अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में 20 से ज्यादा डेंगू के मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट पर रखा गया है. कलेक्टर ने डेंगू को रोकने के लिए उपाय करने को कहा है.
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में डेंगू अपना कहर बरपा रहा है. हफ्तेभर में ही डेंगू के 20 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. सभी मरीजों का इलाज बचेली अपोलो अस्पताल में किया जा रहा है. राहत की बात है कि किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है. वही, डेंगू के मामले बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. जिला कलेक्टर ने भी स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल के सभी चिकित्सकों के साथ बैठक की. उन्होंने इलाज संबंधी सारी व्यवस्था दुरुस्त करने और दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने को कहा है. साथ ही ग्रामीण इलाकों में शासकीय कर्मचारियों द्वारा अभियान चलाकर डेंगू की जांच करने के आदेश दिए हैं.
रणनीति बनाने की सलाह
बैठक में दंतेवाड़ा कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका कर्मचारियों को डेंगू को रोकने के लिए रणनीति बनाकर काम करने को कहा है. दंतेवाड़ा के साथ-साथ किरंदुल और बचेली शहरों में दवा का छिड़काव, शहर की नालियों और वार्डों की साफ-सफाई करने का आदेश दिया है.
बताया जा रहा है कि दंतेवाड़ा में मिले 20 डेंगू के मरीजों में बाहर से आने वाले लोग भी शामिल हैं. दंतेवाड़ा के बचेली, किरंदुल के अलावा जगदलपुर के मरीज भी शामिल हैं. इन सभी का इलाज बचेली के अपोलो अस्पताल में चल रहा है. हालांकि सभी की स्थिति सामान्य है.
ये भी पढ़ें: