Chhattisgarh: मां बेटे ने मिलकर पड़ोसी युवक की कर दी हत्या, चार घंटे में पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार
Ambikapur Crime News: सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर से लगे जगदीशपुर गांव में युवक की हत्या की वारदात सामने आया है. हत्या की इस वारदात को मां बेटे ने मिलकर अंजाम दिया है.
Ambikapur News: सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर से लगे जगदीशपुर गांव में युवक की हत्या की वारदात सामने आया है. हत्या की इस वारदात को मां बेटे ने मिलकर अंजाम दिया है. फिलहाल मौके पर पुलिस ने पहुंच कर हत्या के सबूत समेत आरोपी मां बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
अम्बिकापुर से लगे जगदीशपुर गांव से पुलिस को सूचना मिली कि गांव में रहने वाले अमरेश यादव का खून से लथपथ शव पड़ोसी के यहां पड़ा है. सूचना मिलने के बाद मणिपुर थाना प्रभारी के साथ सीएसपी अंबिकापुर मौके पर पहुंचे. जहां अमरेश यादव को पत्थर से कुचल कर मार दिया गया था. पुलिस ने शव का मौके पर पंचाना तैयार कर पोस्टमार्टम कराया. और शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद आरोपी बेटा रूपनारण यादव उर्फ रूपन मौके से फरार हो गया था. लेकिन आरोपी मां घटना के बाद घर में ही मौजूद थी.
ऐसे हुई हत्या
मृतक अमरेश यादव की मां के मुताबिक मृतक अमरेश यादव और आरोपी रूपनारण यादव कल 15 अगस्त को सुबह से ही निकले थे. और दोनों ने साथ में शराब भी पिया था. जिसके बाद दोनों शाम को अपने घर आ गए. लेकिन उसके कुछ देर बाद मृतक अमरेश फिर से आरोपी के घर पहुंच गया. और वहां आरोपी और उसकी मां के साथ गाली गलौज कर रहा था. चूंकि मृतक और आरोपी पड़ोसी थे. लिहाजा गाली गलौज सुनकर मृतक की मां वहां पहुंची और बेटे को घर चलने के लिए बोली. लेकिन फिर आरोपी मां और बेटे ने मृतक अमरेश के साथ मारपीट शुरू कर दी. जिसके बाद मृतक की मां और लोगों को बुलाने बाहर गई. इस दौरान आरोपी महिला ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. और फिर दोनों ने घर में रखे पत्थर से अमरेश के सर पर कई वार किए. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक
इस मामले में सीएसपी स्मृति राजमाला ने बताया कि कल जगदीशपुर में मर्डर की सूचना पर मैं और मणिपुर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल थाने के बल से साथ मौके पर पहुंच गए थे. जहां आरोपी महिला को घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं आरोपी महिला के आरोपी बेटे को लोकेशन के आधार पर उसकी ससुराल भिट्टी कला के पास से गिरफ्तार किया गया है. सीएसपी ने बताया कि इस मामले में दोनों आरोपी को घटना के चार घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया गया है.