Chhattisgarh: पुलिस जवानों का तनाव कम करने के लिए किया गया ‘अभिप्रेरणा’ कार्यक्रम का आयोजन, प्रोग्राम में थिरके एसपी
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के एसपी त्रिलोक बंसल इस बार अलग अंदाज में नजर आए है. उन्होने पुलिस कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने और उनका तनाव दूर करने के लिये डांस भी किया और गाना भी गाया
Chhattisgarh News: कभी हाथी के हमले से घायल होकर सुर्खियों में आने वाले एसपी अब अपने डांस को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के एसपी त्रिलोक बंसल इस बार अलग अंदाज में नजर आए है. उन्होने पुलिस कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने और उनका तनाव दूर करने के लिये डांस भी किया और गाना भी गाया. एसपी त्रिलोक बंसल छोरा गंगा किनारे वाला सहित अन्य छत्तीसगढ़ी गीतों पर काफी देर तक थिरकते रहे और उनके साथ दूसरे पुलिस वालों ने भी एसपी का डर भुलाकर साथ में डांस किया.
पुलिस जवानों के लिए आयोजित किया गया कार्यक्रम
दरअसल, पुलिस लाइन में एसपी की ओर से जिले के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए अभिप्रेरणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जवानों को तनाव मुक्त रखना, उनका मनोबल बढ़ाना, वरिष्ठ अधिकारीगण जवानों बीच का संकोच दूर हो, जवानों और अधिकारियों के मध्य पारिवारिक परिवेश में संवाद हो, उनकी समस्याओं को सुने एवं उनका उचित निराकरण है. इस कार्यक्रम में जिले के सभी पुलिसवाले सपरिवार शामिल हुए और देर रात तक पुलिस वालों का यह कार्यक्रम चलता रहा.
एसपी ने तनाव मुक्त रहने के दिए टिप्स
कार्यक्रम के प्रारंभ में एसपी त्रिलोक बंसल ने उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों को तनाव मुक्त रखने के कुछ महत्वपूर्ण बातें बताकर अपने निजी जीवन के अनुभव कार्यक्रम में साझा किए. उन्होंने कहा कि तनाव मुक्त रहने के लिए सबसे पहले हमें अपने शरीर को शारीरिक रूप से स्वास्थ्य रखना होगा. इसके लिए योगा, व्यायाम, सायकलिंग आदि बहुत से तरीके हैं, जितना हो अपने व्यवसायिक एवं निजी जीवन में व्यस्त रहें. अपने शौक चाहे वो खेलना, किताबें पढाना, फिल्में देखना कुछ भी हो उसके लिए समय निकाले जिससे स्ट्रेस कम किया जा सकता है.
छत्तीसगढ़ी गाने पर थिरके एसपी
सबसे महत्वपूर्ण बात उनके द्वारा कहा गया कि हम सभी के सोशल प्लेटफार्म फेसबुक, ट्युटर व्हाट्सअप में बहुत से फ्रेण्डस हैं, अच्छी बात है पर अपने आसपास के लोगों को ख्याल रखना हमारी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है, उनसे प्रतिदिन बातचीत करना, बहुत महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि अपने आसपास के लोगों से मिलें, उनसे बातचीत करें. अपनी समस्या/परेशानी उन्हें बताएं, उनकी कोई समस्या हो उसे पूछें, जिससे उसका हल निकाला जा सकें. तनाव हर उम्र के लोगों को हो सकता है.
कार्यक्रम के दौरान पुलिस मित्र, महिला पुलिस बल एवं जवानों के द्वारा नृत्य एवं गायन की प्रस्तुति दिए. सभी अधिकारी एवं कर्मचारी का उत्साह वर्धन करते हुए पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा जवानों के साथ नृत्य करते हुए गायन की प्रस्तुति की गई. एसपी त्रिलोक बंसल ने "छोरा गंगा किनारे वाला" और "हमर पारा तुंहर पारा" गाने पर जमकर डांस किया.
पुलिस अधीक्षक बंसल ने कहा कि जिले में बल की कमी है फिर भी उपलब्ध बल के द्वारा पूरी उर्जा के साथ कार्य किया जा रहा है. निश्चित ही उनके द्वारा किया गया कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण श्रेणी का है. इस संबंध में पुलिस बल के तनाव को दूर करने के लिए आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे.
यह भी पढ़ें:
Chhattisgarh: बीजेपी ने शुरू की मिशन 2023 की तैयारी, 16 मई को पूरे प्रदेश में करेगी जेल भरो आंदोलन