Mountaineer Yashi Jain Meets CM Bupesh Baghel: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) से उनके निवास कार्यालय में रायगढ़ (Raigarh ) जिले की पर्वतारोही याशी जैन (Yashi Jain) ने मुलाकात की. याशी जैन ने मख्यमंत्री को बताया की वो माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई के लिए जाने वाली 15 सदस्यीय टीम में छत्तीसगढ़ की एकमात्र सदस्य हैं. माउंट एवरेस्ट फतह करने का उनकी टीम का यह अभियान 1 अप्रैल से शुरू होने वाला है. जो 45 दिनों तक चलेगा. 


मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने किया याशी जैन का उत्साहवर्धन
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने याशी जैन का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सफलता के लिए शुभकामनाएं दी और प्रोत्साहन राशि के तौर पर 5 लाख रुपये देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने याशी द्वारा माउंट एवरेस्ट फतह के बाद वहां फहराए जाने वाले ‘भारतीय राष्ट्रीय ध्वज’ और ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ ध्वज का विमोचन भी किया. पर्वतारोही याशी जैन ने तीन महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटी को फतह करके तिरंगे के साथ बेटी बचाओ अभियान का परचम फहराया है.


अब तक याशी जैन इन पर्वतों पर कर चुकी हैं चढ़ाई
याशी जैन ने 14 फरवरी 2023 को दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट अकंकागुआ (6961 मीटर) को फतह किया. उन्होंने 2 अक्टूबर 2022 को 5896 मीटर ऊंची माउंट किलिमंजारो पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की. यह अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी है. वो साल 2021 में माउंट एवरेस्ट में चढ़ाई के अभियान में  कैंप-4, 8000 मीटर की ऊंचाई तक पहुंची. याशी ने जनवरी 2021 में 6119 मीटर ऊंची लोबुचे ईस्ट पीक पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की.  इतना ही नहीं जनवरी 2020 में उन्होंने 6189 मीटर ऊंची आईलैंड पीक नेपाल पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की. वर्ष 2019 में याशी ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी 5642 मीटर ऊंची माउंट एल्ब्रस पर और 2018 में हिमालयी क्षेत्र में 6116 मीटर ऊंची माऊंट जोगिन 3 चोटी को फतह करने में पर सफलता पाई. 


Chhattisgarh Weather Today: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, इन 23 जिलों में बिजली गिरने के साथ बारिश का अलर्ट