CM Bhupesh Baghel Reaction On FIR Lodged Against Priyanka Gandhi And Kamal Nath: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस (Congress) नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) और एमपी कांग्रेस चीफ कमलनाथ (Kamaln Nath) पर प्राथमिकी दर्ज किए जाने के मामले पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Bagehel) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ठेकेदार खुद कमीशन की बात लिखकर दे रहे हैं.
वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि वे प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और सभी कांग्रेस नेताओं के खिलाफ सैकड़ों एफआईआर दर्ज कर सकते हैं. केसी वेणुगोपाल ने कहा कि "मध्य प्रदेश सरकार हो या कोई भी बीजपी सरकार, भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाना अब केंद्र सरकार और बीजपी वालों की आदत बन गई है, लेकिन हम इन सब चीजों से डरने वाले नहीं हैं. हम भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाएंगे. मध्य प्रदेश सरकार पूरी तरह से भ्रष्ट है."
ट्वीट के बाद आया भूचाल
बता दें प्रियंका गांधी वाड्रा के एक ट्वीट से मध्य प्रदेश की सियासत में भूचाल आ गया है. इसके बाद बीजेपी के विधि प्रकोष्ठ ने उनके और कमलनाथ के खिलाफ एमपी के 41 जिलों में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दरअसल, प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए आरोप लगाया था "कर्नाटक की भ्रष्ट भाजपा सरकार 40 प्रतिशत कमीशन वसूलती थी. मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़कर आगे निकल गई है. कर्नाटक की जनता ने 40 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया अब मध्य प्रदेश की जनता 50 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार को सत्ता से हटाएगी."
छत्तीसगढ़ में बड़ा उलटफेर, बीजेपी के हुए अजीत जोगी के करीबी नेता, रमन सिंह ने दिलाई सदस्यता