Mukesh Chandrakar Journalist: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारे सुरेश चंद्राकर को लेकर बड़ा बयान दिया है. भूपेश बघेल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सुरेश चंद्राकर जब कांग्रेस पार्टी में था तो किसी पत्रकार की हत्या नहीं की. जैसे ही बीजेपी में शामिल हुआ और 15 दिन पहले मुख्यमंत्री निवास से होकर आने के बाद उसके अंदर ताकत आई और उसने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी.
ठेकेदार और भ्रष्टाचारियों को बीजेपी का संरक्षण- भूपेश बघेल
भूपेश बघेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के संरक्षण में ही एक पत्रकार की हत्या करने की ताकत ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को मिली है. बीजेपी सरकार पत्रकार मुकेश चंद्राकर की मौत पर राजनीतिक रोटी सेंक रही है. पत्रकार की हत्या के बाद राज्य सरकार ने हत्या के आरोपी सुरेश चंद्राकर के अवैध निर्माण को तो तोड़ दिया, लेकिन उन अधिकारियों को जिसने गलत बिलिंग की सड़क पूरी तरह से बना नहीं और 90 प्रतिशत भुगतान कर दिया, ऐसे अधिकारी पर जांच करनी थी और जेल के अंदर भेजना था, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया.
भूपेश बघेल ने और क्या कहा?
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार भ्रष्ट अधिकारियों को और ठेकेदारों को संरक्षण दे रही है. उन्होंने कहा कि आखिर उस ठेकेदार की हिम्मत कैसे हुई कि वह पत्रकार की हत्या कर दे, निश्चित रूप से सत्ता का सरंक्षण रहा है. इस कारण से आरोपी सुरेश चंद्राकर इतना दुस्साहस कर पाया.
दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एनएसयूआई की ओर से आयोजित 'युवा मन चो गोठ' संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान मीडिया के सवाल पर भूपेश बघेल ने हत्या के आरोपी सुरेश चंद्राकर को लेकर ये बड़ा बयान दिया.
ये भी पढ़ें: मुकेश चंद्राकर हत्याकांड पर एक्शन मोड में CM विष्ण देव साय, बोले- पत्रकार कानून लाएंगे