Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में अब घर बैठे राशन कार्ड (Ration card) बनेगा. पहले राशन कार्ड बनवाने के लिए सरकार दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे. लेकिन राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री मितान योजना (Mukhyamantri Mitan Scheme) का विस्तार करते हुए इसमें राशन कार्ड बनाने का भी निर्णय लिया गया है. इसके लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(CM Bhupesh Baghel) ने ट्वीट कर जानकारी दी है. इसके साथ इस योजना से पैन कार्ड के बाद राशन कार्ड बनवाना लोगों के लिए आसान हो जाएगा.


अब राशन कार्ड भी घर बैठे बन जाएगा
दरअसल शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर पर लिखा है कि जुड़ा एक और नया अध्याय. आप सबको बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि अब हमने राशन कार्ड को भी मितान योजना में शामिल करने का निर्णय लिया है. अब राशन कार्ड बनवाने के लिए घर बैठे कॉल करें 14545 पर और घर बुलाएँ मितान. घर बैठे ही बन जाएगा आपका राशन कार्ड. राशन कार्ड बनवाने की दूर हुई दुविधा,मितान घर लेकर आएगा अब ये सुविधा.


राशन कार्ड बनवाने के लिए इस नंबर में करना होगा कॉल
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री मितान योजना के राज्य के 14 नगर निगम इलाको में सरकारी प्रमाणपत्र घर बैठे बनवा सकते है. इसके लिए आपको  टोल फ्री नंबर 14545 पर फोन करना होगा फिर आपके घर मितान आएगा और आपका प्रमाणपत्र बनवा देगा और आपका प्रमाणपत्र भी घर छोड़ने आएगा. इस प्रक्रिया के लिए टोल फ्री नंबर में अपॉइंटमेंट बुक कराना पड़ता है. इसके साथ आपको प्रमाणपत्र के लिए जरूरी सभी दस्तावेज तैयार रखना होगा. इस पूरी प्रक्रिया के लिए केवल 50 रुपए खर्चा करना पड़ता है.


घर बैठे बनवा सकते है ये सभी प्रमाण पत्र
गौरतलब है कि इस योजना के तहत  नागरिकों को मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाण पत्र, दस्तावेज़ की नकल गैर-डिजिटाइज्ड (भूमि रिकॉर्ड आदि की प्रति), मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण और प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र, दुकान और स्थापना पंजीकरण, 5 साल के बच्चे का आधार कार्ड, पैन कार्ड,  जन्म प्रमाणपत्र सुधार, मृत्यु प्रमाणपत्र सुधार, विवाह प्रमाणपत्र सुधार के साथ अब राशन कार्ड घर बैठे बनवाने की सुविधा अब छत्तीसगढ़ के लोगों की मिलेगी.


यह भी पढ़े: मंत्री कवासी लखमा के नार्को टेस्ट किए जाने की मांग, CM बघेल बोले- 'अगर भारत सरकार...'