छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना के तहत व्यवसाय के लिए मिल सकते हैं 25 लाख रुपये, जानें कैसे पाएं लाभ?
मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 जनवरी 2022 है. इस योजना की पूरी जानकारी यहां पर दी गई है.
![छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना के तहत व्यवसाय के लिए मिल सकते हैं 25 लाख रुपये, जानें कैसे पाएं लाभ? mukhyamantri yuva swarozgar yojana chhattisgarh know detail for loan ANN छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना के तहत व्यवसाय के लिए मिल सकते हैं 25 लाख रुपये, जानें कैसे पाएं लाभ?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/05/f2842e364d5eb8721ea9ea613f3d064f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ के द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना के अंतर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित किया जा रहा है. आवेदन आमंत्रित करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2022 है. युवा जो स्वरोजगार के लिए इच्छुक है कार्यालय में उपस्थित होकर अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं. योजना के अंतर्गत उद्योग क्षेत्र में अधिकतम 25 लाख रुपये, सेवा क्षेत्र में अधिकतम 10 लाख रुपये, व्यवसाय क्षेत्र में अधिकतम 2 लाख रुपये ऋण के रूप में दिया जा सकता है.
सामान्य वर्ग की हितग्राहियों को 10 प्रतिशत पर अधिकतम 1 लाख रुपये तक, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला, अल्प संख्यक, विकलांग, भूतपूर्व सैनिक, नक्सल प्रभावित आवेदकों को 15 प्रतिशत अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को 25 प्रतिशत अधिकतम 1.50 लाख रुपये अनुदान राशि की पात्रता है. इस योजना के लिए आवेदक की योग्यता राज्य का मूल निवासी न्यूनतम कक्षा 8 वीं आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य (विशेष समुदाय को 5 वर्ष की छूट), परिवार की वार्षिक आय अधिकतम 3 लाख सुनिश्चित कि गई है. योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही समुचित दस्तावेज के साथ जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बघेल मेंशन, आदर्श नगर, महाराजा चौक दुर्ग में 05 जनवरी 2022 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं.
व्यवसाय शुरू करने में मिलेगी मदद
इस योजना से प्रदेश में बेरोजगार घूम रहे युवाओं को नए तरीके से नए व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार की ओर से दिए जा रहे लोन से उनको बड़ी मदद मिलेगी. सरकार की यह योजना उन युवाओं के लिए है. जो पढ़ लिख कर भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं. लेकिन नौकरी ना मिलने की वजह से वह हताश है. सरकार की यह योजना से सरकार के द्वारा 2500000 रुपये तक की लोन दिए जाने की सुविधा दी गई है. इस योजना से युवा अपनी योग्यता अनुसार अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं.
Chhattisgarh News: दुर्ग सांसद विजय बघेल कलेक्टर परिसर में समर्थकों के साथ धरने पर बैठे, जानिए मामला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)