Mungeli News: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में इन दिनों वाहनों की रफ्तार बेलगाम हो गई है. यही कारण है कि आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. पुलिस बीच बीच में ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करती है, लेकिन इसके बावजूद चालकों पर कोई प्रभाव पड़ता नहीं दिख रहा है. इसी क्रम में बीती रात अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची पुलिस की गाड़ी को भी एक तेज रफ्तार मेटाडोर वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस जवान बाल बाल बचे. मामला चिल्फी चौकी इलाके का है.


दरअसल, लोरमी-पंडरिया मुख्य मार्ग पर घुटुरकुंडी निवासी 35 वर्षीय उदित नारायण यादव रोज की तरह रात 10 बजे साइकिल से बोडतरा से काम करने अपने घर लौट रहा था. इसी बीच गोल्हापारा के पास पहुंचा ही था कि अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में उदित नारायण को गंभीर चोट आई और मौके पर ही दम तोड़ दिया. इसकी सूचना उस मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने चिल्फी पुलिस चौकी को दी.


सूचना पर मौके पर पहुंची चिल्फी पुलिस तफ्तीश कर में जुटी ही थी कि मेटाडोर वाहन ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी. उस वक्त पुलिसकर्मी सड़क किनारे मृतक उदित नारायण के पंचनामा कार्रवाई में जुटे थे. दरअसल, चिल्फी पुलिस ने घटनास्थल पर ही लोरमी से पंडरिया की ओर जा रहे एक मेटाडोर वाहन को रूकवाने की कोशिश की, इस दौरान तेज रफ्तार में आ रहे मेटाडोर चालक ने पुलिस को देखकर गाड़ी को स्पीड और बढ़ा दी. जिससे घबराकर पुलिस जवान खेत में कूद गए और किसी तरह अपनी जान बचाई.


वहीं मेटाडोर वाहन ने पुलिस की गाड़ी को इतनी तेज टक्कर मारी कि वो लगभग 40 फीट दूर फेंका गया. टक्कर से पुलिस वाहन के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना के बाद किसी तरह मेडटाडोर वाहन को घेराबंदी कर रुकवाया गया. पुलिस ने आरोपी चालक दिनेश डाहिरे को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सड़क हादसे के अलग अलग दो मामलो में एफआईआर दर्ज की है और जांच में जुटी हुई है.


यह भी पढ़ें:


Korba Murder Case: 'भूत बनकर सता रही थी इसलिए कबूला जुर्म', हत्यारे प्रेमी ने पुलिस को बताई वारदात की पूरी सच्चाई