Sandeep Pathak Profile: छत्तीसगढ़ की राजनीति में आम आदमी पार्टी का रंग दिखने लगा है. सोमवार को पंजाब विजय यात्रा निकाली जा रही है. आज छत्तीसगढ़ निवासी प्रोफेसर संदीप पाठक को पंजाब से राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया गया है. इसी के साथ छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ने 2023 विधासभा चुनाव के पहले ख्वाब को हकीकत में बदलने के लिए कदम उठा लिया है.


AAP की नजर में छत्तीसगढ़


दरअसल पंजाब की कई राज्यसभा सीट खाली होने वाली है. इसके लिए आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के किसान परिवार के बेटे संदीप पाठक को उम्मीदवार बनाया है. जिले के लोरमी स्थित डॉ. संदीप पाठक के घर में जश्न शुरु हो गया है. पिता ने बेटे की सफलता को लेकर खुशी जताई है. वहीं राजधानी रायपुर में आम आदमी पार्टी ने एक बड़ी रैली निकाली है, जिसमे अरविंद केजरीवाल कैबिनेट के मिनिस्टर गोपाल राय रायपुर पहुंचे हैं.


Chhattisgarh: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर सीएम बघेल ने दिया ये बड़ा निर्देश


दिल्ली आईआईटी के प्रोफेसर हैं डॉ. संदीप पाठक


आपको बता दें मुंगेली के डॉ. संदीप पाठक आईआईटी दिल्ली में प्रोफेसर हैं. संदीप का पूरा परिवार अभी भी बटहा गांव में रहता है. पिता शिवकुमार खेती किसानी करते हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान संदीप पाठक के पिता ने बताया कि संदीप पाठक का जन्म 4 अक्टूबर 1979 को हुआ है. लोरमी के प्राइमरी स्कूल में संदीप पाठक की पढ़ाई हुई है. इसके बाद अपनी बुआ के घर बिलासपुर में छठी से आगे पढ़ाई की है. बिलासपुर के बाद फिर हैदराबाद गए. इसके बाद कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने के बाद भारत लौटे. फिर दिल्ली आईआईटी में सिलेक्शन हुआ. 


रायपुर में पंजाब विजय यात्रा 


राजधानी रायपुर में आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी गोपाल राय ने हजारों कार्यकताओं के साथ पंजाब विजय रैली निकाली है. रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड से शहर में बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी है. इससे साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब के बाद देश के अन्य राज्यों में भी विस्तार की दिशा में आगे बढ़ रही है. 


ये भी पढ़ें-


Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 10 महिला नक्सली सहित 24 ने किया आत्मसमर्पण, कई बड़ी वारदात में थे शामिल