छत्तीसगढ: मुंगेली में जमीन बंटवारे को लेकर परिवार के एक गुट ने ट्रैक्टर से कुचला, दो भाइयों की दर्दनाक मौत
Mungeli Murder Case: छत्तीसगढ़ के मुंगेली से रिश्तों को तार- तार करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक ही परिवार में आपसी विवाद के बाद दूसरे गुट ने हमला कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच जुटी हुई.
![छत्तीसगढ: मुंगेली में जमीन बंटवारे को लेकर परिवार के एक गुट ने ट्रैक्टर से कुचला, दो भाइयों की दर्दनाक मौत Mungeli News Two brothers killed by being tractor crushed over Land Dispute Chhattisgarh Police छत्तीसगढ: मुंगेली में जमीन बंटवारे को लेकर परिवार के एक गुट ने ट्रैक्टर से कुचला, दो भाइयों की दर्दनाक मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/27/e27889ebc6243e6107ba6aeea59e6e3d1724762009322651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mungeli News Today: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में जमीन बंटवारे को लेकर पिता और भाई ने ट्रैक्टर से कुचलकर दो भाइयों को मार डाला और एक भाई समेत परिवार के दो सदस्यों को घायल कर दिया.
पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार (27 अगस्त) को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और चार अन्य फरार हैं. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि जिले के फास्टरपुर थाना क्षेत्र के गीगतरा गांव में परिवार की आपसी लड़ाई में दो सगे भाइयों भागबली पाटले (55) और वकील पाटले (45) की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि एक अन्य भाई कौशल पाटले (58) और वकील की पत्नी संतोषी पाटले (40) घायल हो गए.
जमीन बंटवारे को परिवार में रंजिश
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में केजूराम पाटले, उसकी की पत्नी चित्रलेखा, भाई माखन की पत्नी मिनाक्षी और माखन का बेटा और एक अन्य भाई रामबली की पत्नी रजनी को गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारी ने बताया कि केजूराम के पिता तोरण पाटले समेत चार लोग फरार हैं.
पुलिस के मुताबिक, बुधवारा गांव निवासी तोरण पाटले के सात बेटों- भागबली, वकील, केजू, माखन, रामबली, कौशल और नरेंद्र के बीच जमीन बंटवारे को लेकर रंजिश है.
अधिकारियों ने बताया कि इस विवाद को लेकर सभी भाई दो गुट में बंटे हुए हैं. तोरण पाटले अपने बेटे केजू, माखन और रामबली के पक्ष में हैं, जबकि दूसरी तरफ भागबली, वकील, कौशल और नरेंद्र हैं.
खेत में दूसरे गुट ने किया हमला
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि रविवार (25 अगस्त) को गीगतरा से छटन गांव जाने वाले मार्ग पर खेत में भागबली, वकील, वकील की पत्नी संतोषी और कौशल काम कर रहे थे.
इसी दौरान परिवार का दूसरा गुट केजू, चित्रलेखा, माखन, माखन की पत्नी मीनाक्षी, माखन का बेटा, भाई रामबली, रामबली की पत्नी रजनी, माखन का ससुराल पक्ष का रिश्तेदार लल्ला और उसके पिता तोरण लाठी डंडा लेकर खेत से लगे माखन के मकान में छुपे हुए थे.
अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही भागबली, वकील, संतोषी और कौशल खेत से निकलकर सड़क पर पहुंचे, इसी दौरान केजू, चित्रलेखा, माखन, मीनाक्षी, माखन का बेटा, रामबली, रजनी, लल्ला और तोरण ने उन पर हमला कर दिया.
रंजिश में ट्रैक्टर से कुचल
उन्होंने बताया कि इस दौरान केजू ने अपने ट्रैक्टर से भागबली और वकील को कुचल दिया, जिससे भागबली की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में वकील, कौशल और संतोषी घायल हो गए.
पुलिस जांच में जुटी
अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस दल गांव के लिए रवाना हो गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने वकील को मृत घोषित कर दिया गया.
उन्होंने बताया कि इस घटना में पांच आरोपियों केजूराम, चित्रलेखा, रजनी, मीनाक्षी और माखन के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और तोरण, माखन, रामबली और रिश्तेदार लल्ला फरार हैं. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: सरकार की सालों की अनदेखी का दिया जवाब, कांकेर के ग्रामीणों मिलकर खुद ही बना डाला देसी पुल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)