छत्तीसगढ़ के मुंगेली के चारभाठा गांव में अजीबोगरीब मामला देखने को मिला. शादी समारोह में लड्डू पर बाराती और घराती की भिड़ंत हो गई. झगड़ा इतना बढ़ा कि दूल्हा मंडप छोड़कर बिना दुल्हन के जाने लगा. मामला किसी तरह थाने तक पहुंचा. थाने पर पुलिस ने सूझबूझ से काम लेते हुए मामले को शांत कराया और फिर दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शादी समारोह की सारी रस्में अदा की. मुंगेली पुलिस की सूझबूझ से बिना दुल्हन लौटी बारात अब दुल्हन को विदा कराकर ले गई. पुलिस ने टूटती हुई शादी को समझदारी से बचा लिया और बेरंग हुई शादी में रौनक वापस लौट आ गई. बाराती और घराती पक्ष रिश्ते में जुड़ गए. 


पुलिस की सूझबूझ से बची टूटती हुई शादी


मामला मुंगेली सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम चारभाठा का है. 23 अप्रैल को दुल्हन को बिना विदा कराए ही वापस लौट गई बारात को मुंगेली पुलिस ने वापस बुलाया. बाराती और लड़की पक्ष के बीच आपसी समझौता कराकर शादी को संपन्न कराया गया. चारभाठा गांव में रहने वाले रामभज साहू की बेटी कुंती का विवाह सूरज साहू से तय हुआ था. ग्राम मुरता जिला बेमेतरा से बारात ग्राम चारभाठा पहुंची और शादी की रस्म होने से पहले किसी बात पर बाराती और लड़की पक्ष में विवाद उत्पन्न हो गया.


Chhattisgarh से गुजरने वाली 23 ट्रेनें रद्द, यात्रियों की बढ़ी परेशानी, कांग्रेस ने जताया विरोध


बहू को विदा कराए बिना लौट रहे थे बाराती


दोनों पक्षों के बीच विवाद इस कदर बढ़ा कि बाराती रस्मों को अधूरा छोड़कर बिना दुल्हन के मौके से चले गए. दूल्हा पक्ष विवाद की शिकायत लेकर मुंगेली सिटी कोतवाली थाने पहुंचा. मुंगेली सिटी कोतवाली थाना प्रभारी केशर पराग और अन्य पुलिस स्टॉप ने दूल्हे को समझाकर दुल्हन के घर ग्राम चारभाठा में दोनों पक्षों को समझाकर टूटे हुए रिश्ते को बचाया औरर खुद ही शादी के तमाम रश्मों में शामिल होकर कन्यादान भी किया. इस तरह मुंगेली पुलिस ने कुंती और सूरज की जोड़ी को बना दी.
.पुलिस लोग कर रहे है प्रशंसा


मुंगेली सिटी कोतवाली पुलिस की सूझबूझ की जिले में लोग बहुत प्रशंसा कर रहे हैं. मुंगेली सिटी कोतवाली थाना प्रभारी केशर पराग, उप निरीक्षक आलोक सुबोध, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक प्रकाश शुक्ला, आरक्षक दुर्गेश यादव, आरक्षक सिविल ध्रुव के सराहनीय प्रयास से पुलिस ने टूटती हुई शादी को जोड़ दिया.


Durg News: दुर्ग पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, महाराष्ट्र में चल रहे विवाद को लेकर दिया ये बड़ा बयान