Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की मुंगेली पुलिस लोगों का दिल जीत लिया है. गुमशुदा 103 मोबाइल खोजकर असल मालिकों को लौटा दिए गए हैं. मोबाइल वापस मिलने से लोगों ने मुंगेली पुलिस को धन्यवाद कहा है. आपको बता दें कि मुंगेली जिले के थाना चौकियों में लगातार मोबाइल गुम होने की शिकायतें मिल रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मुंगेली डीआर आंचला ने नई पहल की.


उन्होंने गुम हुये मोबाइलों को तलाश करने के लिए कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत साइबर सेल में विशेष टीम का गठन किया. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विशेष टीम को गुम हुए मोबाइल को ढूंढने का काम सौंपा गया. आखिरकार लगातार खोजबीन की मेहनत रंग लाई. लगभग 11 लाख रुपये कीमत के विभिन्न कंपनियां का 103 मोबाइल ढूंढ निकाकर मालिकान को सौंप दिया गया.


Balrampur News: सड़क की गुणवत्ता को लेकर भड़के मंत्री शिवकुमार डहरिया, फिर बीपी चेक करवाया और दिए ये निर्देश


इन जिलों से बरामद किया गया मोबाइल
बलौदाबाजार, बेमेतरा, कवर्धा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, रायपुर, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश से मोबाइल बरामद किया गया है.  मुंगेली में पुलिस अधीक्षक ने मालिकों को विशेष कायर्क्रम आयोजित कर मोबाइल कंट्रोल रूम में वापस लौटाया.


कम्न्युनिटी पुलिसिंग से मिल रही सफलता
मुंगेली एसपी डीआर आंचला ने बताया कि साइबर सेल की मदद से गुम हुए मोबाइल की सूचना मिलने पर प्राभारी और टीम ने 103 नग मोबाइल को तलाशा. ढूंढे गए मोबाइल की कीमत 11 लाख रुपये बताई जा रही है. अभियान चलाकर मोबाइल मालिकों को वापस किया गया है. पुलिस विभाग के प्रति लोगों में अच्छा संदेश देने की कोशिश की जा रही है. 


Chhattisgarh: पीएम मोदी की नसीहत पर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, पेट्रोल-डीजल के दाम पर कह दी ये बात