Mungeli News: छतीसगढ़ के मुंगेली में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी है. हर दिन जिलेभर से लगभग 30 से ज्यादा नए मरीजों की पहचान हो रही है. जिला प्रशासन कोरोना वायरस एवं नए वेरिएंट ओमीक्रोन संक्रमण को ध्यान में रखकर इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए संभावित उपाय अमल में ला रहा है.


पॉजिटिविटी दर नहीं हुई कम


इसी क्रम में मुंगेली कलेक्टर अजीत वसंत ने जिले में कोविड पॉजिटिविटी दर 5 फीसदी से अधिक होने के कारण जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय और अनुदान प्राप्त विद्यालयों, एकलव्य आदिवासी आवासीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, बालक-बालिका छात्रावास, आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों को 02 फरवरी तक बंद करने के निर्देश दिए थे. लेकिन अब तक अर्थात 3 फरवरी तक कोविड पॉजिटिविटी दर कम नहीं हुई.


08 फरवरी तक बंद रखने के निर्देश


इसे देखते हुए उन्होंने जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय और अनुदान प्राप्त विद्यालयों, एकलव्य आदिवासी आवासीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, छात्रावास, आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों को 08 फरवरी 2022 तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं.


बच्चों को मिलती रहेगी सुविधा


कलेक्टर अजित वसंत ने पूर्व की भांति ऑनलाईन कक्षाओं का संचालन और आंगनबाड़ी केन्द्रों में सभी श्रेणी के पात्र हितग्राहियों को प्रावधान अनुसार रेडी टू ईट का वितरण, गर्भवती माताओं और 3 से 6 वर्ष के बच्चों को टिफिन के माध्यम से गरम भोजन यथावत प्रदान किया जायेगा. मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत जिला स्तर पर निर्धारित मेन्यू अनुसार गरम भोजन एवं पोषण सामग्री का वितरण यथावत किया जायेगा. गृह भेंट के माध्यम से स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा तथा सजग अभियान अंतर्गत ईसीसीई गतिविधियां जारी रखने के साथ समय-समय पर शासन द्वारा कोविड-19 जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.


मुंगेली में कोरोना जे आंकड़े


गौरतलब है कि मुंगेली जिले में अब तक 25389 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की जा चुकी है. इनमें से 24836 मरीज रिकवर हो चुके हैं. वर्तमान में 385 एक्टिव केस हैं. वहीं अब तक हुई मौतों की संख्या 168 है. बता दें कि जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सक्रिय होकर कार्य कर रहा है. स्वास्थ्य अमला घर-घर जाकर वैक्सीनेशन कर रहा है. इसके साथ ही सर्दी, खांसी के लक्षण वाले मरीजों का विशेष तौर पर कोविड टेस्ट किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


बस्तर में लाल चींटी से बनाई जाती है स्वादिष्ट चटनी, डॉक्टर्स के बताए फायदे आपको कर देंगे हैरान!


Koriya News: जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुरू हुई सिजेरियन सुविधा, कलेक्टर ने स्वास्थ्य टीम को दी बधाई