Mungeli News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग में एक सप्ताह के भीतर दूसरी डकैती का मामला सामने आया है. बिलासपुर जिले के पड़ोसी जिले मुंगेली में रविवार देर रात 8-9 की संख्या में नकाबपोश डकैतों ने देशी और विदेशी शराब दुकान की तिजोरी को उठा कर ले भागे, और डकैतों ने दुकान में तैनात सुरक्षा गार्ड को रस्सी में बांधकर मारपीट की है.


180 किलो की तिजोरी उठा कर ले गया डकैत


दरअसल शनिवार को करीब 1-2 बजे की रात चेहरे में नकाब लगाए 8-9 लोग शराब दुकान में तोड़फोड़ करने लगे. दुकान में मौजूद दो सुरक्षा गार्डों के साथ डकैतों ने मारपीट की और बंधक बना लिया. इसके बाद तिजोरी से पैसे निकालने के लिए तिजोरी तोड़ने की कोशिश की, लेकिन डकैत तिजोरी तोड़ नहीं पाए. ऐसे में डकैतों ने 180 किलो के तिजोरी को ही लेकर भाग निकले. जिले के एसपी ने बताया की तिजोरी में करीब 9 लाख रुपए थे. वहीं डकैतों ने दुकान में लगे सीसीटीवी को भी तोड़ दिया और सीसीटीवी फुटेज रिकॉर्ड करने वाली मशीन को अपने साथ ले गए.


डकैतों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जिले में नाकेबंदी की 


इधर, सरगांव थाने सहित जिले आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर शुरूआती कारवाई की जा रही है. जिले के एसपी डी. आर. आचाला ने बताया की, बिलासपुर और मुंगेली जिले के डॉग स्क्वायड की टीम सुराग लगाने में जुट गई है. जिले में नाकेबंदी की जा रही है, सायबर सेल की टीम को भी लगाया गया है. दुकान से दिनभर की शराब सेलिंग की रकम चोर ले गए हैं. भारी भरकम तिजोरी लेकर ज्यादा दूर नहीं भाग सकते हैं, आरोपी जल्दी पकड़े जाएंगे.


गुरुवार को बिलासपुर जिले में भी डकैती हुई थी


गौरतलब है कि, बीते गुरुवार को बिलासपुर जिले में कांग्रेस सचिव टाकेश्वर पाटले के घर दिन दहाड़े डकैती हो गई थी. इसमें हथियार लेकर घर में घुसे डकैतों ने अलमारी तोड़कर 5 लाख के गहने और ढाई लाख नगदी ले भागे, वहीं उस दौरान बदमाशों ने घर में मौजूद महिलाओं को बंदूक दिखाकर घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस अब तक जांच कर रही है, डकैतों को पकड़ने में पुलिस को सफलता नहीं मिली है.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: यूपी में बीजेपी का टिकट बंटवारे को लेकर क्या है प्लान? जानें


Rakesh Tikait के संगठन का बड़ा एलान, बताया यूपी चुनाव में किस दल को देंगे समर्थन