Heavy Rain in Rajnandgaon: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में इन दोनों भारी बारिश (Rain) हो रही है. जिससे अब सरकारी महकमा भी बच नहीं पा रहा है. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के जिला सरकारी अस्पताल में रात भर के बारिश में पूरा अस्पताल जलमग्न हो गया.वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि नगर निगम की इसमें गलती है पानी निकलने के लिए कहीं भी जगह नहीं है. जिसका नतीजा है कि अस्पताल के अंदर बारिश का पानी घुस गया है.


जिला अस्पताल में घुसा बारिश का पानी
राजनांदगांव के जिला अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर से लेकर मरीजों के वार्डो तक बारिश का पानी नजर आ रहा है. वहीं अस्पताल में भर्ती मरीज से लेकर परिजन भी इससे परेशान है. इतना ही नहीं अस्पताल का स्टाफ भी बारिश के पानी अस्पताल में घुसने से काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. मरीजों के वार्ड में लगभग 1 से डेढ़ फिट पानी भर गया है. अस्पताल प्रबंधन ने जिन मरीजों के वार्डों में पानी भरा है उन मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर रहे हैं. लेकिन सवाल यही है कि आखिर जो सरकार प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए कई तरह के योजनाओं को लाकर उसको दुरुस्त करने का काम कर रही है. लेकिन अब खुद के ही सरकारी भवनों में पानी घुसने से नहीं रोक पा रहे हैं.


अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्थाओं की खुली पोल
दरअसल बीती रात छत्तीसगढ़ में कई इलाकों में भारी बारिश हुई है जिसमें राजनांदगांव भी शामिल है एक से डेढ़ घंटे के बारिश में राजनांदगांव के जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दिया है. मात्र डेढ़ घंटे की बारिश में पूरे अस्पताल जल मग्न हो गया. अभी सिर्फ बारिश की शुरुआत है अभी तो बरसात शुरु होना बाकी है. ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि क्या आने वाले समय में राजनांदगांव का सरकारी अस्पताल कहीं डूब ना जाए. क्योंकि आने वाले कुछ दिनों में और ज्यादा बारिश होने की संभावना है.


अस्पताल प्रबंधन ने कहा नगर निगम की है गलती
वहीं सिविल सर्जन केके जैन का कहना है कि शुरू से ही यह अस्पताल नीचे बना हुआ है. और अभी आसपास के जो भवन बने हैं वह हाइट में बने हैं. और बगल में नाला है. और ड्रेनेज सिस्टम भी इसका नीचे है. जिसके कारण नाले में पानी भरने के कारण नाले का पानी ड्रेनेज सिस्टम से अस्पताल में घुस जाता है. जिसके कारण अस्पताल में ऐसी स्थिति बनती है. पानी भरने का सबसे बड़ा जिम्मेदार नगर निगम है. नगर निगम नालों की सफाई ठीक से नहीं करता जिसके वजह से अस्पताल में पानी भर रहा है.


दावों की खुली पोल
हर बार बारिश के समय जिला अस्पताल में बारिश का पानी घुसता है. और हर वर्ष बड़े-बड़े दावे अस्पताल प्रबंधन की ओर से किए जाते हैं. उसके बाद बारिश के बाद स्थिति जस की तस हो जाती है. और अस्पताल में पानी भर जाता है. अस्पताल प्रबंधन नगर निगम काम है कह कर अपना पल्ला झाड़ देता है.


यह भी पढ़ें:


Rajnandgaon News: भारी बारिश में एसपी ने किया नक्सल प्रभावित इलाकों का निरीक्षण, खुद मोटरसाइकिल चलाकर गए नक्सलियों की मांद में


Chhattisgarh: भूपेश बघेल कैबिनेट की आज अहम बैठक, मछुआ नीति को मिल सकती बैठक में मंजूरी, मिलेंगे ये फायदे