Chhattisgarh: नंदकुमार साय को कैबिनेट मंत्री का दर्जा, BJP से कांग्रेस में शामिल हुए आदिवासी नेता पर बड़ा दांव!
Chhattisgarh: टीएस सिंहदेव को डिप्टी CM बनाने के बाद BJP से कांग्रेस में आए बड़े आदिवासी नेता नंदकुमार साय पर भी कांग्रेस ने बड़ा दांव खेला है. उन्हें राज्य औद्योगिक विकास निगम का अध्यक्ष चुना गया है.
![Chhattisgarh: नंदकुमार साय को कैबिनेट मंत्री का दर्जा, BJP से कांग्रेस में शामिल हुए आदिवासी नेता पर बड़ा दांव! Nandkumar Sai becomes Cabinet Minister of Chhattisgarh Bhupesh Baghel government ANN Chhattisgarh: नंदकुमार साय को कैबिनेट मंत्री का दर्जा, BJP से कांग्रेस में शामिल हुए आदिवासी नेता पर बड़ा दांव!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/29/d450e3d9c968cd3208abbfd3df885d751688022431571584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nandkumar Sai News: छत्तीसगढ़ में चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election 2023) से पहले कांग्रेस (Congress) पार्टी में एक के बाद एक बड़े बदलाव होते जा रहे है. इसी साल बीजेपी से कांग्रेस में आए बड़े आदिवासी नेता नंदकुमार साय (Nandkumar Sai) को छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसके साथ राज्य सरकार ने नंदकुमार साय को कैबिनेट मंत्री (Cabinet minister) का भी दर्जा दिया है. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने नंदकुमार साय को नए दायित्व के लिए ट्वीट कर नंदकुमार साय को बधाई दी है.
नंद कुमार साय को औद्योगिक विकास निगम का अध्यक्ष बनाया गया
दरअसल गुरुवार को राज्य सरकार ने कांग्रेस के नेता नंदकुमार साय को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देते हुए छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया है. इसकी जानकारी राज्य सरकार की तरफ से दी है है. वहीं इसके कुछ देर बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर नंदकुमार साय को नए दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी उन्होंने लिखा है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता नंद कुमार साय को छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) के रूप में नव दायित्व के लिये बधाई .
इसी साल BJP से कांग्रेस में आए नंदकुमार साय
आपको बता दें कि इसी साल 30 अप्रैल को नंदकुमार साय ने बीजेपी से इस्तीफा देते हुए. पार्टी के सभी जिम्मेदारियों से खुद को अलग कर दिया. इसके अगले दिन 1 मई को नंदकुमार साय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ले ली. इस दौरान नंदकुमार साय ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई और लाल कृष्ण आडवाणी जैसे लोगों के साथ रहा हूं. अटल बिहारी वाजपेई को फॉलो करता था. अटल आडवाणी के दौर की को बीजेपी थी, वो पार्टी अब उस रूप में नहीं है. परिस्थितियां बदल चुकी है. भूपेश सरकार मैंने स्टडी की है. छत्तीसगढ़ में छोटे गांव और कस्बे अब शहर बन गए है. मैं आज की तारीख में बीजेपी के किसी के पद पर नहीं था. मैं एक सामान्य कार्यकर्ता था. भले ही पार्टीमे पद मिलता,लेकिन काम कैसे जा सकता. ये तो पूछा जा सकता है.
चुनाव से पहले कांग्रेस में बदलाव का सिलसिला जारी
गौरतलब है कि 28 जून को दिल्ली में कांग्रेस हाई कमान की बैठक हुई है. इसमें छत्तीसगढ़ के सभी दिग्गज नेता शामिल हुए थे. इसके बाद से लगातार कांग्रेस पार्टी बड़े बड़े फैसले ले रही है. पार्टी से लगातार नाराज चल रहे टी एस सिंहदेव को पार्टी ने चुनाव के ठीक पहले डिप्टी सीएम बना दिया है. इसके बाद बीजेपी पार्टी से नाराज चल रहे नंदकुमार साय बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए है. बड़े आदिवासी नेता होने के नाते साय को कांग्रेस सरकार ने कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत से मैदान में उतरने वाली है. वहीं अनुमान ये भी लगाए जा रहे है आने वाले समय में कुछ और बड़े बदलाव हो सकते है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: पुलिस मुखबिरी के शक पर नक्सलियों ने की जनप्रतिनीधि और शिक्षा दूध की हत्या, जन अदालत लगाकर दी सजा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)