Chhattisgarh Unseasonal Rain: छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश की वजह से किसानों की फसलों को हुए नुकसान को लेकर छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि बेमौसम से जिन किसानों की फसल बर्बाद हुई है, उनका सर्वे कराकर उनको मुआवजा दिया जाए.


वहीं कांग्रेस ने इस पत्र के लिखे जाने को लेकर कहा है कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है तो इस तरह के पत्र लिख रहे हैं. सीएम ने पहले ही प्रदेश के सभी कलेक्टरों को बेमौसम बारिश में हुए किसानों को नुकसान का सर्वे करने के निर्देश दे चुके है.


ओलावृष्टि से किसानों के फसल हुए खराब
दरअसल छत्तीसगढ़ में अप्रैल और मई के महीने में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से रबी की फसल करने वाले किसानों को नुकसान हुआ है. छत्तीसगढ़ के अधिकांश किसान धान की खेती करते हैं. किसानों की माने तो छत्तीसगढ़ में धान के अलावा दूसरी फसल की पैदावार बहुत कम होती है. इस वजह से दोनों सीजनों में धान की खेती करते हैं. अप्रैल और मई महीने में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से धान की फसलों में नुकसान हुआ है.


इसके साथ ही सब्जियों की खेती करने वाले किसानों को भी बेमौसम बारिश से नुकसान हुआ है. किसानों ने बेमौसम बारिश की वजह से फसलों को नुकसान होने के कारण सरकार से गुहार लगाया था कि उनको फसलों के नुकसान के एवज में मुआवजा दिया जाए.


किसानों को मुआवजा देने का किया आग्रह
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखते हुए कहां है कि मौसम में खराबी, असमय वर्षा एवं तूफान से प्रदेश में रबी फसल को क्षति हानि पहुंची है जिसे प्रदेश के किसान हैरान व परेशान है. धान के साथ-साथ सब्जी व आम के फसल को भी भारी नुकसान हुआ है. प्रदेश में लाखों एकड़ में तैयार धान की फसल बर्बादी के कगार पर है.


अतः आपसे आग्रह है कि मौसम में खराबी, असमय वर्षा एवं तूफान से रबी फसल को हुए नुकसान, क्षतिपूर्ति, हानि की जांच कराकर किसानों के हुए फसल बर्बादी का उचित मुआवजा शीघ्र प्रदान करने का कष्ट करें.


सभी कलेक्टरों को खराब फसलों का सर्वे करने के दिए है निर्देश
कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने प्रतिपक्ष नारायण चंदेल द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र के बारे में कहा कि मुख्यमंत्री ने पहले ही प्रदेश के सभी कलेक्टरों को निर्देश दे दिए हैं. जिन किसानों की फसल बेमौसम बारिश से खराब हुई है उन किसानों के फसलों का सर्वे करें और ताकि सरकार सर्वे के आधार पर किसानों को मुआवजा दिए जाने की कार्यवाही कर सके.


कांग्रेस ने कहा बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है 
आगे कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल आरोप लगाते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष अवसरवादी राजनीति कर रहे हैं. उनको बयान देना है मुद्दे नहीं है इसलिए मैं पत्र लिखने की नौटंकी कर रहे हैं, जो मूलभूत आवश्यकता है .किसानों की उसके बारे में तो मौन हैं. अगर पत्र लिखने की आवश्यकता है तो नेता प्रतिपक्ष को प्रधानमंत्री को पत्र लिखना चाहिए.


किसानों को उनकी फसलों की पूरी कीमत दिलाने के लिए, किसानों की आय दोगुनी करने के लिए इस संबंध में तो वह पत्र नहीं लिखते हैं. इस बेमौसम बारिश में किसानों को कम नुकसान हुआ है. जिन किसानों को नुकसान हुए हैं, उनका सर्वे करने के लिए सीएम ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को निर्देश दे चुके हैं.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: ऐजाज ढेबर से ईडी ने 11 घंटे की पूछताछ, मेयर बोले- 'मुझे बेवजह 10 घंटा  बैठा देंगे तो...'