Narayanpur News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर (Narayanpur) जिला अस्पताल के प्रसूति वार्ड में  सोमवार रात अचानक आग लगने (Fire Breaks Out) से अफरा-तफरी मच गई. इससे पहले कोई कुछ समझ पाता तेजी से यह आग प्रसूति वार्ड और  एनआईसीयू (NICU) वार्ड में  फैल गई. एनआईसीयू  वार्ड में 7 नवजात शिशु को रखा गया था, और उस वक्त स्टाफ नर्स के रूप में तैनात वनीता जैकअप ने अपनी सूझबूझ से और अग्निशमन की मदद से सभी 7 नवजात शिशुओं की जान बचा ली. इस दौरान दो वार्ड बॉय ने भी उनकी मदद की. 


इस आगजनी से कोई हताहत नहीं हुई. सही समय पर प्रसूति वार्ड से 22 प्रसूता महिलाओं को और सभी 7 नवजात शिशुओं को बाहर निकाल लिया गया. वार्ड में आग कैसे लगी इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है. 


स्टाफ नर्स ने कुछ इस तरह बचाई नवजात बच्चों की जान
जिला अस्पताल अधीक्षक से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार तड़के सुबह करीब 3 बजे जानकारी मिली की अस्पताल के प्रसूति वार्ड में अचानक आग लग गई है और यह आग तेजी से अन्य वार्डो में भी फैल रही है.  इस दौरान नाइट ड्यूटी में स्टाफ नर्स वनीता जैकअप, वार्ड बॉय और आया ड्यूटी पर तैनात थे. स्टाफ नर्स अग्निशमन मशीन लेकर एनआईसीयू वार्ड पहुंची और वार्ड में लगे आग पर काबू पाया और सात नवजात शिशु को  वार्ड बॉय की मदद से बाहर सुरक्षित निकाला गया. 


शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग
प्रसूति वार्ड में भर्ती सभी 22 महिलाओं को एक-एक कर  सुरक्षित बाहर निकाला गया. अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि वार्ड में आग कैसे लगी उसके कारणों का पता लगाया जा रहा है. शुरुआती जांच में पाया गया है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी और आग तेजी से फैल गई, स्टाफ नर्स की सूझबूझ से सही समय पर नवजात शिशुओं को एनआईसीयू वार्ड से बाहर निकाला गया जिससे बड़ा हादसा टल गया. उन्होंने बताया कि सुबह होते ही फिर से प्रसूति वार्ड को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.


ये भी पढ़ें- 'East India Company कौन है और किसने की अंग्रेजों से मुखबिरी' पीएम मोदी के बयान पर डिप्टी सीएम सिंहदेव का पलटवार