2nd World Mallakhamb Championships: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में घोर नक्सल प्रभावित और सबसे पिछड़ा हुआ क्षेत्र कहे जाने वाले अबूझमाड़ (Abujmarh) के छात्रों ने अपने खेल की प्रतिभा से एक बार फिर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है. अबूझमाड़  के 3 अंडर सीक्सटीन आदिवासी छात्रों का चयन वर्ल्ड मलखंब चैंपियनशिप (World  Mallakhamb Championship) में हुआ है. ये तीनों 9 से 12 मई तक भूटान में आयोजित होने वाले  वर्ल्ड मलखंब चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे. वहीं पूरे छत्तीसगढ़ से केवल 4 छात्रों का चयन इस  वर्ल्ड मलखंभ चैंपियनशिप के लिए हुआ है.


 इसमें तीन नारायणपुर (Narayanpur) जिले के अबूझमाड़ के छात्र और छात्राएं हैं, जबकि एक छत्तीसगढ़ के जांजगीर चापा जिले के पामगढ़ का छात्र है. आने वाली 6 मई को ये चारों खिलाड़ी दिल्ली से  भूटान के लिए रवाना होंगे.  नारायणपुर कलेक्टर अजीत वसंत ने बताया कि अबूझमाड़ के आदिवासी छात्र अपने हुनर के जरिए लगातार मलखंभ प्रतियोगिता में पिछले 4 सालों से  अपना लोहा मनवा रहे हैं. जिले के एक छात्र और दो छात्राओं का चयन भूटान में होने वाले सेकेंड वर्ल्ड मलखंब चैंपियनशिप के लिए हुआ है. इसमें नारायणपुर जिले में स्थित मलखंब  एकेडमी के संतोष सोरी, संताय पोटाई और जयंती कचलाम शामिल  हैं, जबकि पामगढ़ से अखिलेश कुमार का चयन हुआ है. 


अबूझमाड़ के 3 छात्रों का हुआ चयन
नारायणपुर कलेक्टर ने बताया कि संतोष सोरी कक्षा दसवीं के छात्र हैं. उन्होंने अपने 4 साल के मलखंभ जीवन में नेशनल और स्टेट लेवल पर हुई चैंपियनशिप में 18 पदक जीते हैं. वहीं उन्होंने इस साल ही मध्य प्रदेश में आयोजित खेलो इंडिया में दो कांस्य पदक भी जीते हैं.  इसके अलावा कक्षा 12वीं की छात्रा संताय  पोटाई ने नेशनल और स्टेट लेवल पर कुल 17 पदक जीते हैं. इसके अलावा जयंती कचलाम भी  कक्षा 12वीं की छात्रा हैं. उन्होंने नेशनल और स्टेट लेवल पर कुल 14 पदक जीते हैं.  इन दोनों बालिका खिलाड़ियों ने इस साल के खेलो इंडिया चैंपियनशिप में भी कांस्य पदक जीता है. वहीं अब इन  तीनों छात्रों का चयन भूटान में होने वाले  वर्ल्ड मलखंब चैंपियनशिप के लिए हुआ है.


30 देशों के 200 खिलाड़ी लेंगे भाग
जानकारी के मुताबिक 9 मई से 12 मई तक भूटान में होने वाले वर्ल्ड मलखंब चैंपियनशिप में 30 देशों के लगभग 200 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे. इसमें अमेरिका, जापान, जर्मनी, नेपाल, यूरोप, रशिया, ऑस्ट्रेलिया और अन्य देश शामिल हैं. छत्तीसगढ़ राज्य के मलखंभ  सचिव डॉ. राजकुमार शर्मा ने बताया कि 6 मई को राज्य से चयनित  सभी चार खिलाड़ी भूटान के लिए रवाना होंगे. नारायणपुर कलेक्टर ने जिले के तीनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और इस वर्ल्ड मलखंब चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन कर अबूझमाड़ और छत्तीसगढ़ के साथ ही देश का नाम रोशन करने की कामना की.


Chhattisgarh Corona Update: तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में मिले 369 नए मरीज, 3 की मौत