Narayanpur News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में डीआरजी की टीम ने सेक्शन कमांडर रैंक के नक्सली को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है. रविवार और सोमवार के दरमियानी रात करीब  2 बजे पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ भरंडा थाना क्षेत्र के जंगलों में हुई. बताया जा रहा है कि नक्सली भरंडा में ही मौजूद बीएसएफ कैंप को निशाना बनाने की फिराक में थे, लेकिन पहले से ही पुलिस को इसकी सूचना मिल गई थी. जिसके बाद नक्सलियों की ओर से हुई फायरिंग के बाद डीआरजी के जवानों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. 


शिनाख्त नहीं हो पाई
लगभग 2 घंटे तक चले पुलिस नक्सली मुठभेड़ में पुलिस ने एक सेक्शन कमांडर रैंक के नक्सली को मार गिराया. मारे गए नक्सली की शिनाख्त नहीं हो पाई है, लेकिन उसके पास मिले भरमार बंदूक से पुलिस अंदेशा जता रही है कि नक्सली लाखों रुपए इनामी होने के साथ ही सेक्शन कमांडर के पद का है. सोमवार सुबह पुलिस ने घटनास्थल से भरमार बंदूक के अलावा 3 किलो का प्रेशर कुकर बम, आईईडी, नक्सलियों के हथियार और उनका दैनिक सामान भी बरामद किया.


बड़ी वारदात अंजाम देने की फिराक में 
नारायणपुर एसपी गिरिजाशंकर जायसवाल ने बताया कि पुलिस को रविवार सुबह सूचना मिली थी कि भरंडा इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी देखी जा रही है. कुछ नक्सली इलाके में बैठक कर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. इसके बाद पुलिस के द्वारा लोकल जानकारी जुटाई गई और बीएसएफ कैंप के पास ही डीआरजी जवानों की टीम रविवार और सोमवार की दरमियानी रात तैनात थी. 


बाकी नक्सली भाग गए
नक्सलियों ने जवानों को देख उनके ऊपर फायरिंग की जिसके बाद डीआरजी के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई में एक सेक्शन कमांडर के नक्सली को मार गिराया. जवानों की तादाद ज्यादा देखते हुए नक्सली मौके से भाग निकले. उसके बाद सुबह तक टीम घटनास्थल पर ही बनी रही और सर्चिंग के दौरान मारे गए सेक्शन कमांडर का शव बरामद करने के साथ उसके पास मौजूद भरमार बंदूक, 3 किलो का कुकर बम और नक्सलियों का हथियार समेत उनका दैनिक सामान भी बरामद किया. एसपी ने बताया कि हालांकि मारे गए नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस उसकी शिनाख्त करने में जुटी हुई है.


इस वजह से बौखलाए हैं नक्सली
एसपी ने बताया कि नारायणपुर इलाके में प्रस्तावित आमदई खदान को लेकर और नारायपुर को नक्सलमुक्त करने को लेकर नये पुलिस कैंप स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे नक्सली पूरी तरह से बौखलाए हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए लगातार इलाके में सक्रिय हो रहे हैं. पुलिस नक्सलियों के इस मंसूबे को कामयाब नहीं होने देगी. एसपी ने कहा कि लगातार इलाके में डीआरजी और अर्धसैनिक बलों के द्वारा सर्चिंग अभियान और तेज की जाएगी.


ये भी पढ़ें:


Indore News: चलती कार में आग लगने से मची अफरा-तफरी, फायर-ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, सभी यात्री सुरक्षित


Coronavirus Update: कोरोना को लेकर बड़ी ख़बर! AIIMS के डॉक्टर का बड़ा दावा- सभी लोग होंगे इस वायरस से संक्रमित