Narayanpur Naxal News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित जिलों में लगातार नक्सलियों का उत्पात जारी है. नक्सली सड़क निर्माण में लगे वाहनों में लगातार आगजनी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. गुरुवार को भी नारायणपुर (Narayanpur) जिले में सड़क निर्माण में लगे दो वाहनों और एक मुंशी के मोटरसाइकिल को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. दिनदहाड़े ही नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया.


जान से मारने की धमकी
इसके अलावा मजदूरों को भी बंधक बनाकर उनसे मारपीट करने के साथ ही नक्सलियों ने दोबारा काम पर लौटने पर जान से मारने की भी धमकी दी. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. नक्सलियों ने इस वारदात को नारायणपुर शहर से महज 15 किलोमीटर दूर रेंगाबेड़ा गांव में अंजाम दिया.




एएसपी ने क्या बताया
नारायणपुर के एएसपी अक्षय कुमार के मुताबिक, नारायणपुर के नक्सल प्रभावित इलाके करमरी के गोंगला से गुमिया बेड़ा तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. संबधित ठेकेदार ने इस सड़क निर्माण की जानकारी पुलिस को नहीं दी थी जिसके चलते बिना जवानों की सुरक्षा के सड़क निर्माण का काम चल रहा था. ये भी बताया जा रहा है कि इस सड़क निर्माण का नक्सली लगातार विरोध कर रहे थे.


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली सहित देश के तमाम राज्यों में आज 1 लीटर Petrol- Diesel के दाम बढ़े या घटे? चेक करें ताजा रेट लिस्ट


मजदूरों को बंधक बनाया
गुरुवार की दोपहर जंगल की तरफ से 20 से 30 की संख्या में नक्सली रेंगाबेड़ा गांव पहुंचे और यहां चल रहे सड़क निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहे ग्रामीणों को बंधक बना लिया. नक्सलियों ने पानी टैंकर, ट्रक, रोड रोलर वाहन के चालकों को नीचे उतारने के बाद डीजल टैंक को फोड़कर आग लगा दी. इसके साथ ही सड़क निर्माण का काम करवा रहे मुंशी की मोटर साइकिल को भी आग के हवाले कर दिया. 




तलाश जारी
नक्सलियों ने मुंशी और ठेकेदार को सड़क निर्माण का काम बंद करने की धमकी भी दी है. इस  वारदात की जानकारी पुलिस को मिलते ही जवान मौके पर पहुंच गए. फिलहाल इलाके में जवानों द्वारा सर्चिंग की जा रही है. इधर नक्सलियों ने पूरे बस्तर संभाग में बीते 15 दिनों में सड़क निर्माण कार्य में लगे 12 से अधिक वाहनों को आग के हवाले कर दिया है.


Ayodhya News: अयोध्या में मस्जिदों के पास आपत्तिजनक वस्तुएं फेंकने के आरोप में 'हिंदू योद्धा संगठन' के सात आरोपी गिरफ्तार