WATCH: छत्तीसगढ़ में आपस में भिड़े एनएसयूआई और ABVP के छात्र, जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल
Narayanpur News: ABVP के तीन कार्यकर्ताओं को काफी गंभीर चोटें भी आईं हैं. फिलहाल दोनों संगठन ने एक दूसरे पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
![WATCH: छत्तीसगढ़ में आपस में भिड़े एनएसयूआई और ABVP के छात्र, जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल Narayanpur Chhattisgarh Video of scuffle between NSUI ABVP student union goes viral police registers case ANN WATCH: छत्तीसगढ़ में आपस में भिड़े एनएसयूआई और ABVP के छात्र, जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/05/f52aa0ec0aba763f9cbff714985cb0d81675575754986369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर (Narayanpur) जिले में एनएसयूआई (NSUI) और एबीवीपी (ABVP) छात्र संगठन के बीच स्वामी आत्मानंद शासकीय महाविद्यालय में जमकर झड़प हुई. देखते ही देखते दोनों ही छात्र संगठन के कार्यकर्ता हाथापाई पर उतर आये और दोनों तरफ के कार्यकर्ताओ के बीच जमकर लात-घूंसे चलने लगे. इसके बाद मौके पर पुलिस (Narayanpur Police) को बुलाना पड़ा और पुलिस ने मामला शांत कराया. इधर एबीवीपी और एनएसयूआई दोनों ने ही एक दूसरे पर कार्यवाही की मांग को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि यह पूरा विवाद कथित तौर पर एनएसयूआई कार्यकर्ता द्वारा नशे में धुत होकर बीएससी फाइनल ईयर के कक्षा में घुसने से शुरू हुआ और फिर बवाल में बदल गया और दोनों तरफ से जमकर लात-घूंसे चले.
दोनों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
नारायणपुर शासकीय आत्मानंद महाविद्यालय के अध्यापकों से मिली जानकारी के मुताबिक, सतवंत ठाकुर नाम के एक युवक ने खुद को NSUI का कार्यकर्ता बताकर शराब के नशे में धुत होकर BSC फाइनल ईयर की कक्षा में घुस गया और वहां बैठे छात्राओं से अर्नगल बातें करने लगा. इसी बीच उसने अपना मोबाइल निकाल कर किसी छात्रा की फोटो दिखाकर कक्षा में पूछने लगा कि आप में से कोई इसे जानता है. इसके बाद सतवंत ठाकुर उसी छात्रा से बत्तीमीजी करने लगा. इसकी जानकारी जैसे ही ABVP के छात्र संगठन को लगी तो कार्यकर्ता तुरन्त प्राचार्य के पास पहुंचकर सतवंत ठाकुर के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग करने लगे.
#कॉलेज के कैंपस से एक दूसरे को भगाने आपस में भिड़े एनएसयूआई और एबीवीपी के कार्यकर्ता, जमकर चला लात घुसा, मामला पहुंचा थाना, नारायणपुर के स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय की घटना...@Ravimiri1 @gyanendrat1 @ABVPVoice @nsui #narayanpur #bastar #chattisgarh pic.twitter.com/QsiFPfxTg8
— Ashok Naidu (ABP News) (@Ashok_Naidu_) February 5, 2023
इसी बीच एनएसयूआई के कुछ कार्यकर्ता और जिला अध्यक्ष भी प्राचार्य के केबिन में पहुंचे और इस दौरान दोनों के बीच पहले विवाद शुरू हुआ फिर धीरे धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो ही संगठन के कार्यकर्ता हाथापाई पर उतर आये और जमकर लात-घूंसे चलने लगे. इस बीच ABVP के तीन कार्यकर्ताओं को काफी गंभीर चोटें भी आईं हैं. फिलहाल दोनों संगठन ने एक दूसरे पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने क्या कहा
हालांकि एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष विजय सलाम का कहना है कि सतवंत ठाकुर एनएसयूआई का कार्यकर्ता नहीं है. उसने खुद को अध्यक्ष बताकर कैंपस में घुसकर बदतमीजी की है, लेकिन एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने बिना जांच पड़ताल किए एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं से कैम्पस में हाथापाई की है. इस मारपीट में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को भी चोट आई है. जिला अध्यक्ष ने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर भी एफआईआर दर्ज कराने के बात कही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![उत्कर्ष सिन्हा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5c6284c66128684483541762eaadafa8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)