Chhattisgarh Encounter: नारायणपुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गए, DRG के 3 जवान घायल
Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गए. दंतेवाड़ा एडिशनल एसपी राम कुमार वर्मन का कहना है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है,
Dantewada Encounter: लोकसभा चुनाव खत्म होते ही छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक बार फिर जवान नक्सलियों के खिलाफ आक्रामक मोड पर नजर आ रहे हैं. नारायणपुर और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में शुक्रवार को हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया है, हालांकि इस मुठभेड़ में DRG के 3 जवान घायल भी हुए हैं. फिलहाल सभी घायल जवानों का इलाज जारी है और सभी की जान खतरे से बाहर बताई जा रही है.
वहीं दंतेवाड़ा एडिशनल एसपी राम कुमार वर्मन का कहना है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है, इधर सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. हालांकि अभी इनकी पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन इस मुठभेड़ में सभी वर्दीधारी नक्सली मारे गए हैं.
एएसपी वर्मन ने बताया कि यह मुठभेड़ नारायणपुर और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में मौजूद गोबेल के जंगलों में हुई है, जो घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि इस मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सली घायल भी हुए है, जो भाग निकलने में कामयाब हो गए. शनिवार की सुबह घटनास्थल में जवानो के द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया जाएगा.
4 जिलों के जवानों की संयुक्त ऑपरेशन में मिली सफलता
दंतेवाड़ा एडिशन एसपी राम कुमार वर्मन ने बताया कि बुधवार 6 जून को नारायणपुर, दंतेवाड़ा और कोंडागांव के सीमावर्ती इलाके में पूर्व बस्तर डिवीजन के अंतर्गत मुंगेडी गांव के गोबेल क्षेत्र में नक्सलियो के मौजूदगी की जानकारी मिली थी, जिसके बाद बस्तर संभाग के चार जिलो से जिसमे नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और कोंडागांव के DRG और ITBP के जवानो ने इस इलाके में सयुंक्त रूप से ऑपरेशन चलाया.
जिसके बाद 7 जून को जवानों का नक्सलियों से आमना सामना हुआ. दोनों के बीच रुक रुक कर कई बार मुठभेड़ हुई , जिसमे जवानों ने 7 नक्सलियो को मार गिराया. हालांकि इस दौरान नक्सलियो के गोली से DRG के 3 जवान घायल हो गए, तुरंत घायल जवानों को बैकप टीम के द्वारा पुलिस कैम्प पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किये जाने की तैयारी की जा रही है.
एडीशनल एसपी वर्मन ने बताया कि मारे गए सभी नक्सलियो के शव जवानो ने बरामद कर लिए है,साथ ही घटनास्थल से बड़ी मात्रा में नक्सलियों का दैनिक सामान और विस्फोटक सामान भी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल सभी जवान पुलिस कैम्प लौट गए है, कल सुबह शनिवार को जवान मारे गए नक्सलियो का शव लेकर दंतेवाड़ा मुख्यालय पहुचेंगे और घटना स्थल में सर्चिंग अभियान चलाया जाएगा. पुलिस का दावा है कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियो की संख्या बढ़ सकती है.
नारायण पुर में बीएसएफ कैंप पर हमला
बता दें कि छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के नक्सल प्रभावित कोहकामेटा थाना क्षेत्र में हाल ही में इराकभट्टी BSF कैंप खोला गया था. इस कैंप पर नक्सलियों ने 5 जून को हमला कर दिया. नक्सलियों ने कैंप पर एक के बाद एक चार देसी बीजीएल दागे.
इस दौरान नक्सलियों के जरिये दागे गए चार में से केवल एक ही बीजीएल ब्लास्ट हुआ. इस हमले के बाद कैंप में मौजूद जवान फौरन सतर्क हो गए और नक्सलियों पर जवाबी फायरिंग की. दोनों ओर से कुछ देर तक गोलीबारी चलने के बाद नक्सली अंधेरे का फायदा उठाते हुए जंगल में भाग निकले थे.