Naxal Attack: नारायणपुर में नक्सलियों की कायराना करतूत, आईईडी ब्लास्ट में ITBP के दो जवान घायल
Narayanpur IED Blast: एसपी ने कहा कि घटना के बाद इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है. मौके पर बीडीएस की टीम को भी रवाना किया गया है. उन्होंने कहा कि एंटी नक्सल ऑपरेशन से नक्सली बौखलाये हुए हैं.
Chhattisgarh IED Blast: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की कायराना करतूत जारी है. ताजा मामला नारायणपुर जिले का है. नक्सलियों ने एरिया डोमिनेशन में निकले आईटीबीपी के जवानों को निशाना बनाया. आईईडी ब्लास्ट में दो जवान घायल हो गए.
घायल जवानों को नारायणपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक जवान घोर नक्सल प्रभावित कुतुल और मोहन्दी इलाके में गश्ती पर निकले हुए थे. नक्सलियों के बिछाये आईईडी बम पर जवानों का पैर पड़ने से ब्लास्ट हो गया.
आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर दो जवान बुरी तरह से घायल हो गए. घायल जवानों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. इलाज के बाद जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. बेहतर इलाज के लिए अब हेलीकॉप्टर की मदद से रायपुर रेफर करने की बात सामने आ रही है.
एसपी प्रभात कुमार ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि आईटीबीपी 53वीं वाहिनी की टीम कुतुल और मोहंदी के बीच जंगलों में एरिया डोमिनेशन पर निकली हुई थी. शुक्रवार की सुबह कुतुल गांव के पास नक्सलियों ने पहले से ही आईईडी प्लांट कर रखा था.
आईईडी की चपेट में आकर ITBP के दो जवान घायल
दो जवानों का आईईडी पैर पड़ने से विस्फोट हो गया. घायल जवानों को साथी आईटीबीपी कैंप ले गये. आईटीबीपी कैंप से प्राथमिक इलाज के बाद जवानों को जिला अस्पताल ले जाया गया. एसपी ने कहा कि घटना के बाद इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है. मौके पर बीडीएस की टीम को भी रवाना किया गया है.
उन्होंने कहा कि एंटी नक्सल ऑपरेशन से नक्सलियों को लगातार नुकसान हो रहा है. बौखलाहट में नक्सली जगह जगह आईईडी प्लांट कर जवानों को उड़ाने की फिराक में हैं. जवानों ने सर्चिंग के दौरान कई जिंदा आईईडी बम को भी बरामद करने में सफलता हासिल की है. कुछ जगह पर बिछाये हुए आईईडी बम का पता नहीं चलने से जवानों को नुकसान पहुंच रहा है. फिलहाल दोनों जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
बस्तरवासियों को मानसून के लिए करना पड़ सकता है थोड़ा और इंतजार, गर्मी और उमस से परेशान