Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में प्रेशर बम की चपेट में आकर लौह अयस्क खदान में कार्यरत दो मजदूरों की मौत हो गई. वहीं, कई घायल हो गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आमदई लौह अयस्क खदान क्षेत्र में प्रेशर बम की चपेट में आने से मजदूर रितेश गागड़ा (21) और श्रवण कुमार (24) की मौत हो गई तथा उमेश राणा घायल हो गया.


पुलिस ने बताया कि आमदई स्थित लौह अयस्क खदान में कार्यरत मजदूर प्रतिदिन की तरह शुक्रवार सुबह काम रहे थे. जब वह खदान क्षेत्र में थे तभी एक मजदूर का पैर प्रेशर बम के ऊपर चला गया. इससे बम विस्फोट हो गया और घटना में दो मजदूरों की मृत्यु हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया.


लापता मजदूर की तलाश की तो मिला शव
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया. बाद में पुलिस ने रितेश का शव और घायल उमेश को घटनास्थल से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद लापता अन्य मजदूर श्रवण की तलाश की गई तो कुछ दूरी पर उसका भी शव बरामद कर लिया गया.


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply


नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी
जानकारी के लिए बता दें कि घटना जायसवाल निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड के खदान में हुई है. निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड को आमदई घाटी में लौह अयस्क खदान आवंटित किया गया है, जिसका नक्सली लंबे समय से विरोध कर रहे हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.


यह भी पढ़ें: India Australia T20 series: वर्ल्ड कप के बाद T-20 में भिड़ेंगी भारत और ऑस्ट्रेलिया, रायपुर में होगा चौथा मैच, जानिए डिटेल