Narayanpur Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के नक्सल प्रभावित कोहकामेटा थाना क्षेत्र में हाल ही में इराकभट्टी BSF कैंप खोला गया था. इस कैंप पर नक्सलियों ने बुधवार (5 जून) की देर शाम हमला कर दिया. नक्सलियों ने कैंप पर एक के बाद एक चार देसी बीजीएल दागे.
इस दौरान सबसे सकारात्मक बात ये रही कि नक्सलियों के जरिये दागे गए चार में से केवल एक ही बीजीएल ब्लास्ट हुआ. इस हमले के बाद कैंप में मौजूद जवान फौरन सतर्क हो गए और नक्सलियों पर जवाबी फायरिंग की. दोनों ओर से कुछ देर तक गोलीबारी चलने के बाद नक्सली अंधेरे का फायदा उठाते हुए जंगल में भाग निकले.
नक्सलियों के इस हमले में किसी भी जवान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. कैंप की सुरक्षा के मोर्चे पर तैनात जवानों की सतर्कता से अन्य जवान अलर्ट हो गए. जवानों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों पर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी, वरना नक्सलियों के हमले से बीएसएफ के जवानों को बड़ा नुकसान पहुंच सकता था.
जवानों की जवाबी कार्रवाई में उखड़े नक्सिलयों के पांव
दरअसल, बस्तर में पिछले कुछ महीनों से लगातार नक्सलियों के खिलाफ एंटी नक्सल ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. बस्तर में तैनात पैरामिलिट्री फोर्स में नारायणपुर क्षेत्र में बड़ी संख्या में बीएसएफ के जवानों की तैनाती की गई है. इसके अलावा लगातार अबूझमाड़ इलाके में बीएसएफ के कैंप स्थापित किए जा रहे हैं.
नक्सल ऑपरेशन में नक्सलियों को हो रहे नुकसान से माओवादी संगठनों में खलबली मच गयी है. ऐसे में नक्सली लगातार जवानों को नुकसान पहुंचाने के फिराक में रहते हैं. बुधवार (5 जून) की देर रात भी कोहकामेटा थाना क्षेत्र के इराकभट्टी में हाल ही में खुले BSF कैंप पर नक्सलियों ने सुनियोजित तरीके से हमला कर दिया.
100 से ज्यादा नक्सलियों ने किया हमला
पुलिस के आला अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, 100 से ज्यादा नक्सलियों ने कैंप पर देसी बीजीएल दागने के बाद फायरिंग की. हालांकि कैंप की सुरक्षा के मोर्चे पर तैनात जवानों को आभास हो गया और तुरंत कैंप में मौजूद जवानों का अलर्ट कर दिया गया.
जिसके बाद जवानों ने मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. दोनों ओर से करीब 10 से 15 मिनट तक गोलीबारी हुई. जिसके बाद नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले. हालांकि रात होने की वजह से इलाके में जवानों ने सर्च ऑपरेशन नहीं चलाया.
'विकास कार्यों से नक्सिलियों में बौखलाहट'
नारायणपुर जिले के एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि यहां के अबूझमाड़ इलाके में लगातार बढ़ते विकास कार्यों से नक्सली पूरी तरह से बौखलाए हुए हैं. उन्होंने बताया कि कोहकामेहटा से इराकभट्टी होते हुए कुतुल तक के लिए पक्की सड़क और सभी नालों में पुल का निर्माण युद्धस्तर पर चल रहा है.
इसके अलावा नियद नैलानार योजना के तहत सभी पुलिस कैंपों के करीब पांच गांवों को सरकारी योजनाओं का प्राथमिकता से लाभ मिल रहा है. इस इलाके में हो रहे विकास कार्य से नक्सली भयभीत हैं और इलाके में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए जवानों को नुकसान पहुंचाने के फिराक में रहते हैं.
इसके लिए वो लगातार इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. नक्सलियों के इस कायराना कार्रवाई पर जवान पूरी सतर्कता बरतते हुए मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बस्तर लोकसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर रहा नोटा, बीजेपी-कांग्रेस के बाद सबसे ज्यादा मिले वोट