Narayanpur: सड़क सुरक्षा में लगे जवानों पर नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, एक जवान शहीद, एक घायल
नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर तांडव मचाया है, नक्सलियों के द्वारा किए गए IED ब्लॉट में ITBP के 53 वीं बटालियन का एक जवान शहीद हो गए.
IED Blast in Narayanpur: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर तांडव मचाया है, नक्सलियों के द्वारा किए गए IED ब्लॉट में ITBP के 53 वीं बटालियन का एक जवान शहीद हो गए, जबकि एक जवान बुरी तरह से घायल है. जिसका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है, दरअसल यह जवान जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढोडरीबेड़ा के बीच हो रहे सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में निकले हुए थे इसी दौरान नक्सलियों ने पहले से ही इस रास्ते में IED प्लांट कर रखा था और जैसे ही जवान यहाँ पहुंचे नक्सलियों ने इसे ब्लास्ट कर दिया.
इस ब्लास्ट की चपेट में आकर दो जवान बुरी तरह से घायल हो गए, इसके बाद एक जवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि एक घायल जवान का इलाज जारी है. शहीद हुए जवान का नाम ASI राजेंद्र सिंह है जबकि जख्मी जवान का नाम हेड कॉन्स्टेबल महेश बताया जा रहा है, इधर घटना की जानकारी लगने के बाद खुद नारायणपुर के एसपी सदानंद कुमार और एडिशनल एसपी वाय.अक्षय कुमार घटनास्थल पहुंचे और इलाके का निरीक्षण किया.
आईईडी के चपेट में आये दो जवान
नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है और इन नक्सल प्रभावित क्षेत्रो में सुरक्षा के लिए जवानों की भी तैनाती की जा रही है, सोनपुर थाना क्षेत्र के ढोडरीबेड़ा में भी सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है और यहां आइटीबीपी के जवान सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा देने निकले हुए थे और इस दौरान नक्सली द्वारा किए गए आईडी ब्लास्ट की चपेट में 2 जवान आ गए ,एसपी ने बताया कि नक्सलियों ने इस आईईडी में बड़ी मात्रा में बारूद का इस्तेमाल किया था, हालांकि दुर्भाग्यवश इस ब्लास्ट में आइटीबीपी के जवान एएसआई राजेंद्र सिंह शहीद हो गए वही घायल जवान महेश का इलाज चल रहा है, और उसकी स्थिति सामान्य बनी हुई है.
एसपी व एएसपी ने लिया घटनास्थल का जायजा
फिलहाल इस घटना की जानकारी मिलने के बाद खुद सुकमा एसपी सदानंद कुमार और एडिशनल एसपी वाय. अक्षय कुमार भी घटनास्थल पहुंचे और इस इलाके में सर्चिंग कर घटनास्थल का जायजा लिया. वही जवानों की टीम द्वारा आसपास के इलाकों में सर्चिंग भी तेज कर दी गई है. इधर शहीद ASI राजेन्द्र सिंह के पार्थिव शरीर को अंतिम सलामी देने के बाद उनके गृह ग्राम के लिए रवाना किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
Raipur Unlock: पूरी तरह अनलॉक हुआ रायपुर, इन नियमों का अभी भी करना होगा पालन