नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान जंगली भालू ने STF के जवान पर किया हमला, हेलीकॉप्टर से लाया गया अस्पताल
Narayanpur Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में एंटी-नक्सल ऑपरेशन के दौरान, एक भालू ने एसटीएफ जवान मंगल राम मंडावी पर हमला किया, जिससे वह घायल हो गया.
Narayanpur Wild Bear Attack: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में 30 अप्रैल को एंटी नक्सल ऑपरेशन में गए STF के जवान पर भालू ने हमला कर दिया, जिससे STF का जवान बुरी तरह से घायल हो गया, जवान को तुरंत साथी जवानों ने पास के पुलिस कैंप तक पहुंचाया और उसके बाद हेलीकॉप्टर की मदद से जवान को नारायणपुर जिला अस्पताल लाया गया, जहां जवान का ईलाज जारी है.
जवान मंगल राम मंडावी ने बताया किकाकुर के जंगलों में नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान एक भालू ने अचानक उस पर हमला कर दिया ,जिससे जवान के पैर पर काफी गंभीर चोट आयी है, हालांकि फायरिंग की आवाज सुन भालू वहां से भाग निकला, लेकिन तब तक जवान बुरी तरह से घायल हो गया था, फिलहाल जवान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है और उसका ईलाज नारायणपुर के जिला अस्पताल में जारी है.
मुठभेड़ के दौरान ही भालू ने जवान पर किया हमला
भालू के हमले से घायल जवान मंगलराम ने बताया कि बड़े नक्सली लीडरों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद नारायणपुर जिले से डीआरजी और एसटीएफ के जवानों की सयुंक्त टीम को टेकमेटा- काकुर के जंगलों में सर्चिंग के लिए निकली हुई थी, पुलिस को पुख्ता सबूत मिली थी कि इस इलाके में माओवादी संगठन में पोलित ब्यूरो का मेंबर 1 करोड़ रुपये इनामी सोनू की मौजूदगी है,
जवानों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया
इसके अलावा और भी कई बड़े नक्सली यहां छिपे हुए हैं हालांकि जवानों के आने की सूचना नक्सलियों को मिल गई थी और पहले ही बड़े नक्सली मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गए, लेकिन नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान जवानों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया, और उनका शव, हथियार और विस्फोटक सामान भी बरामद कर लिया, इसी दौरान नक्सलियों के तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग भी हो रही थी, फायरिंग की पोजीशन लिए एक जवान पर अचानक भालू ने हमला कर दिया जिससे जवान के पैर पर गंभीर चोट आई.
जवानों की टीम निकली हुई थी सर्च ऑपरेशन में
इधर लगातार चल रही गोलियों की आवाज से भालू भाग निकला और उसे साथी जवानों ने घायल अवस्था में पुलिस कैंप तक पहुंचाया और फिर हेलीकॉप्टर की मदद से घायल जवान को जिला अस्पताल लाया गया. घायल जवान ने यह भी बताया कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जवानों की टीम 28 अप्रैल शाम से ही इस इलाके के लिए सर्च ऑपरेशन में निकली हुई थी.
जवानों ने 30 किलोमीटर से ज्यादा पैदल चलकर और पहाड़ियों की चढ़ाई कर नक्सलियों के ठिकाने पर पहुंची और उसके बाद नक्सलियों के साथ करीब 5 घण्टे तक मुठभेड़ चली, हालांकि इस मुठभेड़ में नक्सलियों की गोली से कोई जवान हताहत नहीं हुआ और सभी जवान वापस सुरक्षित जिला मुख्यालय लौट गए हैं.
ये भी पढें: नारायणपुर में एनकाउंटर के बाद जवानों ने ध्वस्त किया नक्सलियों का अस्थाई कैंप, बरामद हुए ये सामान