Narayanpur News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर (Narayanpur) जिले में एक और बीजेपी (BJP) कार्यकर्ता की नक्सलियों ने दिनदहाड़े हत्या (Murder) कर दी है. घटना नारायणपुर जिले के डोंगार गांव की है. गांव के ही मुंडाटिकरापारा में रहने वाले बीजेपी कार्यकर्ता और जनपद सदस्य के पति कोमल मांझी (Komal Manjhi)  की नक्सलियों ने टंगिया से वारकर हत्या कर दी. नक्सलियों (Naxalites) ने इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब कोमल मांझी अपने घर से मंदिर जा रहे थे. इसी दौरान नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम मौके पर पहुंची और टंगिया से एक के बाद एक चार बार वार कर उनकी हत्या कर दी. मौके पर नक्सलियों ने पर्चा भी फेंका है. 


नक्सलियों ने अपने पर्चा में लिखा है कि कोमल मांझी ने आमदई लौह-अयस्क खदान को खोलने में मदद की थी. साथ ही इस खदान के माध्यम से करोड़ों रुपए खाए हैं इसलिए नक्सली संगठन ने उसे मौत की सजा दी है. खदान दलाली न करने और सरकार तथा साम्राज्यवादियों का एजेंट नहीं बनने की अपील करते हुए नक्सलियों ने खदान का समर्थन करने पर इसी तरह मौत के घाट उतारने की चेतावनी दी है. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी कोमल मांझी को नक्सलियों के द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी. 


सुरक्षा लेने से कर दिया था इनकार
नारायणपुर जिले के एडिशनल एसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि घटना सुबह की है कोमल मांझी अपने घर से मंदिर के लिए निकले हुए थे. इसी दौरान सादे वेशभूषा में चार से पांच नक्सली मौके पर पहुंचे और टंगिया से तीन से चार बार वारकर उनकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. नक्सलियों ने मौके पर पर्चा भी फेंका है जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. एडिशनल एसपी ने बताया कि चुनाव से पहले ही कोमल मांझी को शासन की ओर से सुरक्षा मुहैया कराई जा रही थी  इसी का फायदा उठाकर नक्सलियों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया.


दो महीने के अंदर दूसरी हत्या
नारायणपुर जिले में नक्सली एक के बाद एक बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं. जिले में इसी साल अब तक चार बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की जा चुकी है. दो महीने के अंदर नारायणपुर जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या का यह दूसरा मामला है. एक महीने पहले ही नक्सलियों ने बीजेपी जिला उपाध्यक्ष रतन दुबे की चुनाव प्रचार के दौरान दिनदहाड़े हत्या कर दी थी. कार्यकर्ता को नक्सलियों ने  उतारा मौत के घाट, घर से कुछ दूर दिनदहाड़े घटना को दिया अंजाम....


ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Election Result: ..तो छतीसगढ़ में इस वजह से हारी कांग्रेस, समीक्षा में निकला निचोड़, आप भी समझें पूरा गणित