Narayanpur Naxal News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में शनिवार (30 मार्च) की देर रात नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने ओरछा मार्ग पर छोटे डोंगर के बीच बस्ती में आत्मानंद स्कूल के पास लौह अयस्क से भरे 4 ट्रकों को आग के हवाले कर दिया. यह सभी ट्रक आमदई लोह अयस्क खदान से लौह अयस्क लोड कर रायपुर के लिए निकल रहे थे.


इसी दौरान नक्सलियों ने इन ट्रकों को रुकवाया. नक्सलियों ने वाहन चालकों और परी चालकों को ट्रक से नीचे उतरने को कहा और उसके बाद सभी 4 ट्रकों के डीजल टैंक फोड़कर आग लगा दिया. इसके बाद नक्सली चालक और परिचालक को अपने साथ जंगल की ओर ले गए. हालांकि कुछ देर बाद उन्हें नक्सलियों ने छोड़ दिया और किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाया.


घटना के बाद इलाके में दहशत
आगजनी के घटना की जानकारी मिलने के बाद, मौके पर छोटे डोंगर थाने की पुलिस पहुंच गई, लेकिन तब तक नक्सली वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो चुके थे. पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने कुल चार ट्रकों में आगजनी की है. सभी ट्रक जलकर खाक हो गए हैं. 


बताया जा रहा है कि यह सभी ट्रक रायपुर के हैं. वहीं नक्सलियों के द्वारा बीच बस्ती में इस तरह की वारदात को अंजाम देने के बाद अन्य ट्रक मालिकों और आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.


चुनाव से पहले नक्सलियों का उत्पात
दरअसल, छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट पर प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है. इसके लिए एक तरफ जहां खासकर नक्सल प्रभावित इलाकों में सीआरपीएफ जवानों की तैनाती की जा रही है. नक्सली भी लोगों को डर और खौफ पैदा करने के लिए संभाग के अलग-अलग जिलों में वारदात को अंजाम दे रहे हैं.


इसी दिन पिकअप में भी लगाई थी आग
शनिवार (30 मार्च) को ही नक्सलियों ने सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में एक पिकअप वाहन को आग के हवाले कर दिया था. ठीक उसी दिन शनिवार की देर रात नारायणपुर जिले के ओरछा मार्ग में छोटे डोंगर के बीच बस्ती में लौह अयस्क से भरी 4 ट्रकों को आग के हवाले कर दिया. किसी को अंदाजा भी नहीं था कि नक्सली छोटे डोंगर के बीच बस्ती में स्कूल के सामने इस वारदात को अंजाम देंगे.


इस वारदात को अंजाम देने के लिए 15 से 20 नक्सली पहुंचे हुए थे और सभी हथियारों से लैस थे. हालांकि अच्छी बात यह रही कि नक्सलियों ने ट्रक चालकों और परिचालकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है. नक्सलियों ने उन्हें इस रूट पर ट्रक नहीं चलाने की चेतावनी दी है. इधर नक्सली लगातार आमदई लौह अयस्क खदान का भी विरोध करते आ रहे हैं. जिसकी वजह से इस वारदात को अंजाम देने की बात कही जा रही है.


जिले में बढ़ाई गई सुरक्षा
इधर इस घटना की जानकारी मिलने के बाद, मौके पर छोटे डोंगर थाना की पुलिस की टीम पहुंच गई, लेकिन तब तक नक्सली घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे. नारायणपुर जिले के एडिशनल एसपी रॉबिन्सन गुरिया ने बताया कि इस मामले में अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आसपास के इलाकों में गश्ती बढ़ा दी गई है.


पुलिस और सुरक्षा बल अलर्ट
नारायणपुर पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन में मिल रही सफलता के चलते नक्सली बौखलाए हुए हैं, जिससे वह इस तरह के आगजनी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. एहतियात  के तौर पर अब पूरे 24 घंटे तक पुलिस थाना और पुलिस चौकी के अलावा सीआरपीएफ कैंप के जवानो को अलर्ट मोड पर रखा गया है.


ये भी पढ़ें: बस्तर में कांग्रेस, बीजेपी के नहीं बल्कि इस पार्टी का प्रत्याशी है सबसे अमीर, जानें कौन हैं सबसे गरीब?