Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में कनेक्टिविटी की सुविधा के लिए पिछले कुछ सालों से लगातार पुलिस और जिला प्रशासन प्रयास कर रही है. सभी नक्सल (Naxalite) प्रभावित इलाकों में गांव-गांव तक मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट की सुविधा पहुंचे इसके लिए कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए प्रशासन प्रयास कर रही है. वहीं नक्सली लगातार नेट परियोजना के काम मे जुटे ठेकेदारों के वाहनों और मशीनों में आगजनी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.
कई गाड़ियों में लगाई आग
रविवार को भी देर शाम नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड फेस 2 के तहत अबूझमाड़ ओरछा ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ने के लिए फाइबर केबल बिछाने का काम चल रहा था. जहां नक्सलियों ने छोरी गांव के पास दस्तक देकर केबल बिछाने का काम कर रही एचडीडी मशीन सहित ट्रैक्टर टिप्पर, जेसीबी और एक चार पहिया वाहन में आग लगा दी. इससे वाहन और मशीन पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब सुरक्षा के लिए लगे जवानों की टीम काम बंद होने से वापस कैंप लौट गई थी. इसके बाद करीब 30 से 40 की संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने पेट्रोल डालकर मशीन और वाहनों में आग लगा दी. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
कनेक्टिविटी के काम से बौखलाए नक्सली
नारायणपुर के एसपी सदानंद कुमार ने बताया कि अबूझमाड़ इलाके में लगातार प्रशासन की टीम अपनी पहुंच बना रही है. इन इलाकों में भी इंटरनेट और कनेक्टिविटी की सुविधा पहुंचे इसके लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है. रविवार को भी सुरक्षा बलों की मौजूदगी में बीबीएनएल (BBNL) के द्वारा फाइबर केबल बिछाने का काम किया जा रहा था. इसके बाद शाम को काम बंद होने से सभी जवान वापस कैंप लौट गए थे. उसी समय करीब 30 से 40 की संख्या में नक्सली कार्यस्थल पर पहुंचे और वहां खड़े वाहनों में आग लगा दी है. फिलहाल घटना के बाद इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है. मौके पर पहुंचकर नुकसान का भी आंकलन लगाया जा रहा है. एसपी ने कहा कि अबूझमाड़ में प्रशासन की पहुंच से नक्सली बौखलाए हुए हैं. इस वजह से इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-