Narayanpur Naxalites: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर (Narayanpur) जिले में भी एक बार फिर नक्सलियों (Naxalites) ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. नारायणपुर से ओरछा मार्ग के फरसगांव में बड़ी मात्रा में पर्चे फेंककर बैनर भी टांगा है. नक्सलियों की बस्तर डिवीजन कमेटी ने पर्चा जारी कर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष सागर साहू (Sagar Shahu) की हत्या की जिम्मेदारी ली है. नक्सलियों ने पर्चे में लिखा है कि जो भी नारायणपुर में मौजूद निक्को जायसवाल कंपनी (Nicco Jaiswal Company) का दलाल या शासन प्रशासन का एजेंट बनकर काम करेगा, उन्हें सागर साहू की तरह ही मौत की सजा मिलेगी. 


बीजेपी नेता की हत्या की ली जिम्मेवारी
इस नक्सली पर्चे के सामने आने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. एक तरफ जहां पुलिस बीजेपी जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की हत्या के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ाने के दावे कर रही थी. दूसरी तरफ सोमवार सुबह नक्सलियों ने बकायदा नारायणपुर से ओरछा जाने के रास्ते पर  बैनर टांगा और पर्चे भी फेंके. कुछ दिन पहले ही दो और जनप्रतिनिधियों को जान से मारने की धमकी भी दी है.


इसके अलावा निकों कंपनी में ट्रक चालकों को भी जान से मारने की धमकी दी है. इधर नारायणपुर में ही नहीं बल्कि हाल ही में दंतेवाड़ा में भी बीजेपी के पूर्व सरपंच नीलकंठ अलामी की हत्या की जिम्मेदारी भी नक्सलियों ने लेते हुए दंतेवाड़ा के अंदरूनी  गांवों में भी पर्चा फेंका है. नीलकंठ अलामी पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाया है. 


ट्रक चालकों को भी नक्सलियों ने दी धमकी
बस्तर में एक बार फिर से नक्सलियों का तांडव शुरू हो गया है. फरवरी माह आते ही नक्सली एक बार फिर इलाके में सक्रिय होते नजर आ रहे हैं. राजनांदगांव में आईईडी ब्लास्ट कर दो जवानों की हत्या करने के बाद नक्सलियों ने सोमवार सुबह दंतेवाड़ा और नारायणपुर में भी बड़ी मात्रा में नक्सली पर्चा फेंका और शासन-प्रशासन का साथ देने वाले और नारायणपुर में निक्को जायसवाल की माइनिंग काम में सहयोग करने वाले लोगों को जान से मारने की भी बात अपने पर्चे में लिखी है. नक्सलियों ने सबसे ज्यादा नारायणपुर जिले में ओरछा मार्ग के फरसगांव में पर्चा फेंका है. यहां बैनर भी टांगा है. 


पुलिस ने जब्त किए बैनर व पर्चे
इसकी जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस बल पहुंची. पुलिस ने नक्सलियों के पर्चों और बैनर को जब्त कर लिया. पुलिस का कहना है कि मार्ग में आवागमन भी जारी है. इन सबके बीच गर्मी का मौसम आते ही नक्सली एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं. वही नक्सलियो के पर्चे फेके जाने के बाद इलाके में भी दहशत का माहौल है. दंतेवाड़ा में भी बीजेपी के पूर्व सरपंच नीलकंठ अलामी की हत्या की भी जिम्मेदारी नक्सलियों ने ली है. नक्सलियों ने पर्चा फेंककर लिखा है कि जो भी पुलिस का मुखबिर बनेगा, उसे मौत की सजा दी जाएगी. 


एसपी ने दिये इलाके में गश्त बढ़ाने के निर्देश


नारायणपुर के एसपी पुष्पेंद्र शर्मा का कहना है कि नक्सलियों के बैनर और पोस्टर लगाने की सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर पुलिस की टीम को रवाना किया गया. पर्चे को जब्त कर लिया गया है. नक्सलियों की सक्रियता को देखते हुए इलाके में गश्त बढ़ाने के साथ ऑपरेशन भी तेज कर देने की बात एसपी ने कही है. इस तरह की घटना नक्सली दोबारा नहीं कर पाएं, इसके लिए सभी थानों और पुलिस कैंपो को अलर्ट रहने के निर्देश भी एसपी ने दिए हैं.


इधर नक्सलियों की धमकी के बाद निक्को कंपनी में काम कर रहे ट्रक चालकों में भी दहशत का माहौल है. छोटे डोंगर इलाके के दो जनप्रतिनिधियों को भी जान से मारने की धमकी दी गई है. इसके बाद दोनों जनप्रतिनिधियों ने भी पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.


यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: राजनांदगांव में नक्सलियों से मुठभेड़, पुलिस के दो जवान शहीद