Naxalite Arrest in Narayanpur: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नारायणपुर पुलिस (Narayanpur Police) को एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है. जवानों ने नक्सलियों के जनताना सरकार के अध्यक्ष जय सिंह मंडावी (Jai Singh Mandavi ) को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने इस नक्सली के घने जंगलों में जमीन में छुपाए गए 8 हथियार भी बरामद किए हैं. इन हथियारों का इस्तेमाल 2 साल पहले नक्सलियों ने कड़ेमेंटा पुलिस कैंप पर हमला करने के लिए किया था और वारदात को अंजाम देने के बाद इन हथियारों को गांव के ही पास जंगल में छुपा दिया था.
पुलिस ने जो हथियार बरामद किए हैं, उनमें एक 12 बोर और सात 312 बोर की बंदूकें हैं. दरअसल पुलिस कैंप में हमला के बाद से जवानों ने नक्सल ऑपरेशन तेज कर दिया था. इसी वजह से नक्सली जमीन में गड़े इन हथियारों को नहीं निकाल पाए थे और आखिरकार गिरफ्तार नक्सली के निशानदेही पर पुलिस ने इन हथियारों को बरामद कर लिया है. नारायणपुर के डीएसपी विनय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को डिस्ट्रिक फोर्स और कड़ेमेंटा पुलिस कैंप के जवान गश्त पर निकले हुए थे. इसी दौरान एक युवक भटबेड़ा और कड़ेमेंटा के बीच फोर्स को देख कर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर जवानों ने पकड़ लिया.
नक्सली ने किए कई खुलासे
डीएसपी विनय कुमार के अनुसार पुलिस की पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम जय सिंह मंडावी बताया, जिसकी पहचान नक्सलियों के जनताना सरकार अध्यक्ष के रूप में की गई. उसके बाद पूछताछ के लिए उसे थाना लाया गया और उसने कड़ेमेंटा पुलिस कैंप पर हुए हमले की पूरी जानकारी दी. नक्सली जय सिंह मंडावी ने पुलिस को बताया कि कड़ेमेंटा कैंप पर हमला करने के बाद नक्सलियों ने 8 हथियार कैंप के पास ही जंगल में छिपाकर रखे हैं. गिरफ्तार नक्सली के साथ जगंल पहुंची और टीम ने उसके निशानदेही पर जमीन खोदकर 8 हथियार बरामद किए.
पुलिस कर रही है जांच-पड़ताल
गिरफ्तार नक्सली ने पुलिस को बताया कि यह नक्सलियों के मिलिशिया सदस्यों के हथियार हैं. कैंप पर हमला कर भाग रहे थे और पकड़े जाने के डर से जमीन में छिपा दिए थे. डीएसपी विनय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली पिछले कई सालों से नक्सली संगठन से जुड़कर उनके लिए काम कर रहा था और कई बड़ी वारदातों में भी शामिल रहा है. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार नक्सली ने और भी कई खुलासे किए हैं, जिस पर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.
ये भी पढ़ें-