Narayanpur Pipe Bomb: छत्तीसगढ़ Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित जिलों में पिछले एक-दो सालों से नक्सली (Naxalite) पाइप बम के जरिए जवानों को नुकसान पहुंचाने के फिराक में हैं. पाइप बम (Pipe Bomb) में बारूद भरकर नक्सली इसे जमीन में गाड़कर ब्लास्ट करते हैं, ताकि जवानों को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचा सके. सुकमा (Sukma) जिले में सर्चिंग पर निकले जवानों ने कुछ महीने पहले ही इस तरह के पाइप बम को बरामद किया था. वहीं शुक्रवार को भी नारायणपुर (Narayanpur) जिले में ऑपरेशन पर निकले जवानों की टीम ने 10-10 किलो के दो पाइप बम बरामद किए हैं.
जवानों की टीम के साथ मौजूद बम निरोधक दस्ता की टीम ने मौके पर ही दोनों पाइप बम को डिफ्यूज कर दिया. नक्सलियों ने इस पाइप बम को सड़क के किनारे टर्निंग पॉइंट में प्लांट कर रखा था, लेकिन जवानों ने संदेह के आधार पर इन दोनों बम को ढूंढ निकाला और बीडीएस की टीम में इसे डिफ्यूज कर दिया. ऐसे में जवानों ने एक बार फिर से नक्सलियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh News: पीएम मोदी की बैठक में शामिल होंगे सीएम भूपेश बघेल और राज्यपाल उइके, इन जरूरी विषयों पर होगी चर्चा
सर्चिंग पर निकले हुए थे डीएफ और आईटीबीपी के जवान
नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार ने बताया कि जिले के कोहकामेटा इलाके में डीएफ और आईटीबीपी के जवान सर्चिंग पर निकले हुए थे. इसी दौरान जवान जब कोहकामेटा थाना से लगभग 1 किलोमीटर सड़क किनारे टेकरी के पास पहुंचे तो उन्हें संदिग्ध हालत में कपड़े के नीचे कुछ सामान रखा हुआ मिला. इसके बाद जवानों के साथ मौजूद बीडीएस की टीम ने मेटल डिटेक्टा से सर्च किया तो नीचे तार और पाइप बम मिला. फिर बम निरोधक दस्ता की टीम ने पाइप बम को डिफ्यूज कर दिया.
जवानों को पहुंच सकता था काफी नुकसान
बताया जा रहा है कि इस बम से जवानों को काफी नुकसान पहुंच सकता था, लेकिन जवानों ने बम की तलाश की और बम निरोधक दस्ता ने दोनों पाइप बम को खोज निकाला. साथ ही मौके पर ही बम को डिफ्यूज कर दिया. एसपी सदानंद कुमार ने बताया कि जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली इस तरह के पाइप बम का इस्तेमाल कर रहे हैं.