Chhattisgarh: नारायणपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ट्रक से करीब 4200 लीटर अवैध शराब जब्त
Narayanpur Liquor Seized: नारायणपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लाखो रुपये का अंग्रेजी शराब जब्त किया है, इस ट्रक में प्याज की बोरी के पीछे बड़े कार्टून में अंग्रेजी शराब रखी हुई थी.
Chhattisgarh Liquor Seized: एक तरफ जहां प्रदेश में शराब घोटाले के मामले में लगातार ईडी कार्यवाही कर रही है. वहीं बीजेपी 2000 करोड़ रुपए के कथित शराब घोटाले को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है. दूसरी तरफ नारायणपुर पुलिस ने गुरुवार (11 मई) को शराब तस्करी को लेकर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखो रुपये का अंग्रेजी शराब जब्त किया है. आलू प्याज की सप्लाई करने वाले एक MP पासिंग ट्रक से कई कार्टून अवैध शराब जब्त किया गया है.
हालांकि अब तक पुलिस को यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस शराब की कहां और किस जगह तस्करी की जा रही थी. वहीं पुलिस के आने की जानकारी मिलने के पहले ही ट्रक ड्राइवर वहां से फरार हो गया. बाकायदा इस ट्रक में प्याज की बोरी के पीछे बड़े कार्टून में अंग्रेजी शराब रखी हुई थी. पुलिस द्वारा किये गए आंकलन के मुताबिक कुल 4200 लीटर शराब जब्त किया गया है. इसकी कीमत लगभग 42 लाख रुपए आंकी की गई है.फिलहाल पुलिस इस मामले में आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है.
42 लाख रुपए का शराब हुआ जब्त
बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में शराब तस्करी को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. नारायणपुर के एडिशनल एसपी हेमसागर सिदार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि नारायणपुर के बखरुपारा बाजार स्थल में किसी ट्रक से अवैध रूप से शराब का संग्रहण और परिवहन किया जा रहा है.इस सूचना पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और यहां संदिग्ध हालत में खड़ी एक ट्रक में जांच की गई.
कुल 4 हजार 268 लीटर शराब बरामद हुई
चेकिंग के दौरान ट्रक में कोई मौजूद नहीं था और ट्रक के डाला में ऊपर में प्याज की बोरियां रखी हुई थी. जिसकी तलाशी लेने पर ट्रक के डाला में प्याज बोरियों के नीचे करीब 150 से अधिक शराब की पेटी रखी हुई थी.जिसे जब्त किया गया और आकलन के बाद कुल 4 हजार 268 लीटर शराब बरामद हुई.जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 42 लाख 10 हजार रुपये आंकी गयी हैं. ट्रक के साथ शराब की पेटियां को जब्त करने की कार्यवाही की गई है.
मामला दर्ज कर जांच किया जा रहा है
एएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि मामले में बरामद हुआ शराब मध्यप्रदेश का होना पाया गया है.नारायणपुर पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच किया जा रहा है. जांच के बाद आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.फिलहाल बस्तर संभाग में शराब तस्करी के मामले में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही है,जिसमें 42 लाख रुपए का अवैध शराब पुलिस ने जब्त किया है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: अबूझमाड़ में हजारों ग्रामीणों का आंदोलने 100 दिनों से जारी, कहा- 'जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती...'