Narayanpur Fire News: गर्मी का मौसम आते ही प्रदेश भर में अगलगी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं.  भिलाई के बाद नारायणपुर शहर के बीचोबीच एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. तीन मंजिला कपड़े की दुकान में आग ने देखते देखते विकराल रूप धारण कर लिया. दुकान में रखे कपड़े धू धू कर जलने लगे. आग से दुकान मालिक को करोड़ों रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है. घटना के वक्त दुकान में ग्राहक और कर्मचारी समेत 40 से ज्यादा लोग मौजूद थे.


आग पर काबू पाने की कोशिश जारी


बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आकर दुकान का कैशियर 90 प्रतिशत झुलस चुका है. भीषण आग लगने की वजह से मौके पर अफरा तफरी मच गई. नारायणपुर जिले में पर्याप्त फायर ब्रिगेड वाहन नहीं होने के कारण कोंडागांव से फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया है. फायर ब्रिगेड की टीम पिछले 5 घंटों से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. अब तक आग पूरी तरह से काबू में नहीं आई है. आग में कुछ लोगों के फंसे होने की जानकारी मिल रही है.


Koriya News: पुरुषों के वर्चस्व वाले क्षेत्र में महिला भागीदारी, जानिए 'बिजली बिल वाली दीदी' के काम


तीन मंजिला दुकान में भीषण आग


केलक्ट्रोरेट रोड स्थित मानसरोवर नाम के कपड़े की दुकान में आग की लपटें कुछ ही देर में तीन मंजिल तक फैल गईं. हालांकि समय रहते आसपास के लोगों ने दुकान में मौजूद 40 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और हादसे की सूचना पुलिस को दी. आग बुझाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया. जिले में मौजूद एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी भीषण आग पर काबू नहीं पा सकी. आखिरकार कोडागांव से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी और दमकल टीम को बुलाया गया. फायर ब्रिगेड की टीम लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. आग में बुरी तरह से झुलसे कैशियर को अस्पताल पहुंचाया गया है. 


एसपी, कलेक्टर भी मौके पर पहुंचे 


दुकान में अगलगी की जानकारी मिलने के बाद एसपी और कलेक्टर भी मौके पर पहुंचे. बड़े नुकसान से बचाने के लिए दोनों अधिकारियों ने आसपास की दुकानों को पुलिस बल की मदद से तुरंत बंद करवाया और कुछ दुकानों को खाली भी करवाया. आसपास की बिजली सप्लाई भी बंद करवाई गई है. फिलहाल आग पर अब तक काबू नहीं पाया गया है और फायर ब्रिगेड वाहन का इंतजाम किया जा रहा है.


Chhattisgarh: बस्तर के वनों को लगी तस्करों की नजर, फॉरेस्ट रेंजर और वन कर्मियों के हड़ताल पर जाने से गंभीर हुए हालात