Chhattisgarh News: नारायणपुर में नक्सलियों के प्रेशर बम की चपेट में आने से दो ग्रामिणों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
Narayanpur Naxal IED Blast: शुक्रवार को नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर इलाके में IED की चपेट में आकर दो मासूम ग्रामीणों की जान चली गई, जबकि एक ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गया.
Narayanpur News: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों द्वारा प्लांट आईईडी और प्रेशर बम बस्तर में तैनात जवानों के साथ-साथ ग्रामीणों के लिए भी काफी घातक साबित हो रहा है. बीते गुरुवार को ही नक्सलियों द्वारा प्लांट प्रेशर बम की चपेट में आने से बस्तर फाइटर्स के दो जवान बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं शुक्रवार को नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर इलाके में IED की चपेट में आकर दो मासूम ग्रामीणों की जान चली गई, जबकि एक ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गया.
बताया जा रहा है कि तीनों ग्रामीण आमदई माइंस में काम करने जा रहे थे और तीनों ही ग्रामीण हर रोज की तरह पैदल ही जंगल के रास्ते जा रहे थे, इसी दौरान तीनों में से एक ग्रामीण का पैर नक्सलियों के द्वारा पहले से ही प्लांट IED की चपेट में आ गया और जबरदस्त धमाका हुआ. इसमें एक ग्रामीण के परखच्चे उड़ गए जबकि उसके साथ चल रहे अन्य दो ग्रामीण भी घायल हो गए. एक ग्रामीण धमाका के बाद इतनी दूर फेंकाया की उसे तलाश करने में काफी समय लग गया और जब ग्रामीण जवानों को मिला तो वह बुरी तरह से घायल अवस्था में था जिसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन यहां इलाज के पहले ही ग्रामीण ने दम तोड़ दिया. इस ब्लास्ट की घटना में कुल 2 ग्रामीणों की मौत हो गई और एक ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गया.
जंगल के रास्ते गुजर रहे थे तीनों ग्रामीण
नारायणपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को छोटे डोंगर थाना क्षेत्र के रहने वाले 3 ग्रामीण रोज की तरह आमदनी माइंस में मजदूरी का काम करने जा रहे थे तीनों ही ग्रामीण मुख्य सड़क से ना गुजरकर जंगल के रास्ते से माइंस की ओर जा रहे थे. इसी दौरान माइंस से करीब एक से डेढ़ किलोमीटर पहले एक जोरदार धमाका हुआ. जानकारी मिली कि जंगल में नक्सलियों ने पहले से ही प्रेशर IED बम प्लांट कर रखा था, और इसमें ग्रामीण मजदूर रितेश गागड़ा का पैर आईईडी पर पड़ गया, जिससे आईईडी ब्लास्ट हो गया.
इधर ब्लास्ट की चपेट में आकर रितेश की मौके पर ही मौत हो गई और उसके साथ पीछे चल रहा एक और मजदूर श्रवण गागड़ा धमाके से लापता हो गया, जबकि एक अन्य तीसरा मजदूर बुरी तरह से वहीं घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत मौके पर छोटे डोंगर थाना की पुलिस की टीम पहुंची और यहां मृत ग्रामीण को और एक घायल ग्रामीणों को अस्पताल पहुंचाया गया. घायल ग्रामीण के द्वारा जानकारी मिली की ब्लास्ट की चपेट में एक और ग्रामीण श्रवण गागड़ा भी बुरी तरह से घायल हुआ है, लेकिन वह मौके पर नहीं मिला. उसके बाद दोबारा पुलिस की टीम गई और सर्च ऑपरेशन के बाद घटनास्थल से करीब 50 मीटर की दूरी पर मजदूर श्रवण गागड़ा बुरी तरह से घायल अवस्था में मिला, जिसे तुरंत ईलाज के लिए लाया गया, लेकिन इलाज के पहले ही ग्रामीण ने दम तोड़ दिया. नारायणपुर एडिशनल एसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि इस आईईडी ब्लास्ट की घटना में दो ग्रामीणों की मौत और एक ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गया. घायल ग्रामीण का इलाज जारी है और उसकी स्थिति सामान्य बनी हुई है.
इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है
बीते तीन दिनों में आईईडी की चपेट में आकर दो ग्रामीणों की गई जान, चार लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. इधर बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों द्वारा प्लांट आईईडी नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के साथ-साथ ग्रामीण और मवेशियों के लिए भी काफी घातक साबित हो रही है. बस्तर संभाग के ही अलग-अलग जिलों में पिछले तीन दिनों में इस आईईडी की चपेट में आकर 4 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं जिसमें दो ग्रामीणों के साथ बस्तर फाइटर्स के दो जवान भी शामिल हैं. वहीं दो ग्रामीणों की जान भी चली गई है.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply